Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : उपायुक्त

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2013 08:20 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर : पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए, क्योंकि पानी का कोई विकल्प नहीं है। उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि विश्व में पानी की कमी होती जा रही है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम पानी को बचाए, क्योंकि यदि पीने के लिए पानी नहीं बचेगा तो जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि पानी व्यर्थ बहने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है। गलियों में पानी खड़ा होने से मच्छर पनपते है जिससे बीमारिया पैदा होती है। सड़कों में पानी खड़ा होने से आने जाने में बाधा उत्पन्न होती है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 441 ग्राम पंचायतें और 623 गाव है और प्रत्येक ग्राम पंचायत में विलेज वाटर एंड सेनिटेशन कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का कार्य जल संरक्षण व स्वच्छता सुनिश्चित करना है। यदि टयूबवेल ऑपरेटर ठीक कार्य करे तो पानी का दुरुपयोग रोका जा सकता है। ऑपरेटर को चाहिए कि वह प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 70 लीटर के हिसाब से ही पानी की सप्लाई करे, ज्यादा पानी छोड़ने से पानी व्यर्थ हो जाता है। उन्होंने ग्रामीणों को व्यर्थ पानी ना बहाने का आह्वान किया।

    जिला में चल रहे जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत मुगलवाली गाव में पब्लिक हैल्थ (वासो) की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने ग्रामीणों को खुले चल रहे नलों पर टूंटियां लगाने के लिए प्रेरित किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner