Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव को साफ-सुथरा रखने में सहयोग का किया आह्वान

    By Edited By:
    Updated: Tue, 06 Aug 2013 07:27 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, रादौर : सफाई के अभाव में तरह-तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं। गांव को बीमारियों से बचाने के लिए हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह गांव को साफ-सुथरा रखने में सहयोग दें।

    राझेडी गांव में मंगलवार को चलाए गए सफाई अभियान के दौरान गाव की सरपंच अनिला रानी ने कहा कि साफ सफाई के अभाव में बीमारियां पैदा होती हैं। हमें अपने गाव को साफ सुथरा रखकर बीमारियों को जन्म लेने से रोकना होगा। हमें अपने घरों के आसपास गंदे पानी का जमावड़ा नहीं होने देना चाहिए। गंदे पानी के जमावडे़ से मच्छर मक्खी जन्म लेते हैं जिससे खतरनाक बीमारियां पनपती हैं। हमें पॉलीथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ग्रामीणों को अपने गाव की नालियों व गलियों को साफ रखना चाहिए। गाव की गलियों व फिरनी पर कुरड़ी व अन्य गंदगी नहीं डालनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रकार गंदगी डालने से वातावरण दूषित होता है और बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। पंचायत समय-समय पर सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित करती रहेगी। इससे जनता में साफ-सफाई को लेकर जागृति पैदा होती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर