Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर परिषद में एक ही पोर्टल पर होंगे काम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2022 04:27 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गोहाना गोहाना के लोगों को अब नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) लेने और प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर परिषद में एक ही पोर्टल पर होंगे काम

    जागरण संवाददाता, गोहाना :

    गोहाना के लोगों को अब नो ड्यूज सर्टिफिकेट (एनडीसी) लेने और प्रापर्टी टैक्स के बिलों को भरने या त्रुटियों को ठीक कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अब नो ड्यूज सर्टिफिकेट मैनेजमेंट सिस्टम के नाम से पोर्टल बना दिया है, जिस पर एनडीसी और प्रापर्टी टैक्स संबंधित आनलाइन कार्य होंगे। पहले ये काम दो अलग-अलग पोर्टलों पर होते थे। निकाय द्वारा नए पोर्टल पर कई दिन से डाटा अपलोड किया जा रहा था, जिसके बाद शनिवार से प्रापर्टी टैक्स के बिल पोर्टल पर मिलने शुरू हो गए हैं। शहर के लोगों को पहले पीएमएस हरियाणा पोर्टल और एनडीसी पोर्टल पर जाकर अपने काम करने पड़ते थे। प्रापर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) हरियाणा पोर्टल पर पुराना डाला अपलोड था। पोर्टल पर कई लोगों की प्रापर्टी का ब्योरा दर्ज नहीं था। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा पिछले दिनों गोहाना में प्रापर्टी का गूगल आधारित सर्वे करवाया गया था। इसके बाद शहर में जितने लोगों के नाम प्रापर्टी है उसका ब्योरा आनलाइन सामने आ गया। अब इस डाटा को भी नए पोर्टल पर अपलोड किया गया है। डाटा अपलोड की प्रक्रिया के चलते कई दिनों से पोर्टल काम नहीं कर रहा था। इससे लोगों के दावे और आपत्तियों पर काम नहीं हो पा रहा था। शनिवार से पोर्टल पर प्रापर्टी टैक्स के बिल मिलने लगे हैं। लोग अब पोर्टल पर अपने प्रापर्टी टैक्स के बिल भर सकेंगे। लोग नए पोर्टल पर अपने बकाया का भुगतान करके एनडीसी भी आनलाइन हासिल कर सकेंगे। इसके साथ पोर्टल पर प्रापर्टी टैक्स की त्रुटियों को ठीक करने का आप्शन दिया गया है। लोग आनलाइन खुद त्रुटियों को ठीक कर सकेंगे। इसके लिए लोगों को पोर्टल पर आप्शन में सबसे पहले अपनी प्रापर्टी आइडी डालनी होगी। इसके बाद प्रापर्टी का पूरा ब्योरा सामने आ जाएगा। अगर कोई कमी है तो लोग जरूरी दस्तावेज अपलोड करके त्रुटि को ठीक कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    विभाग द्वारा नया पोर्टल चालू कर दिया गया है। पोर्टल पर बिल निकलने लगे हैं। इस प्रक्रिया में एनडीसी की प्रक्रिया भी आसान होगी। सिस्टम जल्द पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा, जिसके बाद लोग आनलाइन प्रापर्टी टैक्स भरने और एनडीसी लेने के काम खुद कर सकेंगे। बकाया का भुगतान करने पर ही एनडीसी लिया जा सकेगा। गोहाना में करीब 34,500 प्रापर्टी यूनिट हैं।

    - दीपक गोयल, ईओ, नगर परिषद, गोहाना