मोहाना में तीन मंजिला बनेगा नया स्कूल भवन, मांगें 7.24 करोड़
जागरण संवाददाता सोनीपत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहाना की जमीन को राजकीय महिला क
जागरण संवाददाता, सोनीपत :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहाना की जमीन को राजकीय महिला कालेज के नाम पर स्थानांतरित किया गया है। स्कूल शिफ्ट करने के लिए पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण अधिकारियों ने स्कूल के लिए नया भवन निर्माण कराने के लिए प्रपोजल बनाया है। नया भवन राजकीय प्राथमिक पाठशाला की जमीन पर बनाया जाएगा। भवन तीन मंजिला होगा। भवन निर्माण के लिए मुख्यालय से करीब 7.24 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
मोहाना गांव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला करीब 6.5 एकड़ में हैं। स्कूल में करीब चार कमरे ही बने गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की जमीन राजकीय महिला कालेज के नाम पर स्थानांतरित किए जाने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी नया भवन बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। मुख्यालय ने भी राजकीय पाठशाला में स्कूल को शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए हुए थे। इसलिए अधिकारियों पाठशाला की जमीन के बारे में जानकारी जुटाई। पाठशाला के नाम पंजीकृत जमीन खाली पड़ी हुई थी। अधिकारियों ने खाली जमीन पर ही नया भवन बनाने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों के लिए खेलने के लिए मैदान रहे, इसलिए अधिकारियों ने तीन मंजिला भवन बनाने का निर्णय लिया है। इसकी ड्राइंग भी तैयार कराई गई है। 17 क्लास रूम के अतिरिक्त छह कमरे भी बनेंगे :
एसडीओ विष्णु भारद्वाज ने बताया कि भवन तीन मंजिला बनने से जगह अधिक नहीं लेनी पड़ेगी। भवन का डिजाइन भी इस तरह से बनाया जाएगा कि भवन देखने में सुंदर दिखाई दे। विद्यार्थियों को उतरने-चढ़ने के लिए रैंप भी बनाया जाएग। भवन भविष्य में बढ़ने वाली छात्र संख्या की जरूरत के हिसाब से बनाया जाएगा, क्योंकि स्कूलों में सुविधाएं बढ़ने पर छात्र संख्या बढ़ रही है।विद्यार्थियों की जरूरत को देखते हुए विभाग द्वारा नए भवन में करीब 17 क्लास रूम, पांच लैब, प्राचार्य कार्यालय, स्टाफ रूम, छह अतिरिक्त रूम, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय, उतरने-चढ़ने के लिए रैंप और स्कूल परिसर में ही पार्किंग बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने 2017 में स्कूल भवन में कालेज शुरू करने की थी घोषणा :
मोहाना गांव के ग्रामीण लंबे समय से गांव में ही लड़कियों के लिए कालेज शुरू करने की मांग सरकार से कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वर्ष 2017 में राजकीय स्कूल में राजकीय महिला महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की थी। सितंबर 2021 में स्कूल की करीब 11 एकड़ जमीन कालेज के नाम पर स्थानांतरित कर दी थी। स्कूल में करीब 433 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। स्कूल में नान मेडिकल कोर्स भी संचालित है।
---------
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्राथमिक पाठशाला की खाली जमीन पर नया भवन बनाया जाएगा। भवन तीन मंजिला होगा। इसका प्रपोजल तैयार करके मुख्यालय भेजा है। भवन निर्माण के लिए करीब 7.24 करोड़ रुपये का बजट मांगा है। नए भवन में विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
- नवीन गुलिया, जिला परियोजना संयोजक, सोनीपत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।