विपरीत हालात में करके पढ़ाई, कामगार की बेटी ने गूगल में नौकरी पाई
डीपी आर्य सोनीपत आर्थिक तंगी और विपरीत हालात में पढ़ाई करके छात्रा ने गूगल कंपनी मे ...और पढ़ें

डीपी आर्य, सोनीपत :
आर्थिक तंगी और विपरीत हालात में पढ़ाई करके छात्रा ने गूगल कंपनी में सम्मानित पद पर नौकरी हासिल की है। छात्रा ने बेरोजगार भाई और कामगार पिता की स्थिति को देखकर ट्यूशन पढ़ाकर अपनी शिक्षा जारी रखी और साथ ही कैंसर पीड़ित मां की सेवा करने के साथ ही घर का पूरा काम भी संभाला। ऐसी स्थिति में बीबीए करने के बाद गूगल कंपनी में नौकरी पाने में कामयाब रही। अब छात्रा शहर के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बनकर उनको आगे बढ़ने को प्रेरित कर रही है।
मुखी अस्पताल के पास बर्तन वाली गली में रहने वाली हंसिका कठपाल ने शिक्षा व नौकरी पाने में अपनी ²ढ़ इच्छाशक्ति व जिजीविषा का परिचय दिया है। एक ओर जहां परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, वहीं मां को कैंसर हो जाने से पूरे घर के काम का भार भी हंसिका पर आ गया। उसके बावजूद वह ²ढ़ता के साथ हालात का मुकाबला करती रहीं। लाकडाउन में हंसिका के भाई तन्मय कठपाल की कंपनी की नौकरी चली गई थी। उसके कामगार पिता सुरेंद्र कठपाल जैसे-तैसे घर का खर्च चला रहे थे। इसी दौरान जुलाई 2020 में उनकी मां पूनम कठपाल को कैंसर की पुष्टि होने से परिवार पर आपदाओं का पहाड़ टूट पड़ा।
ऐसे में एक ओर आर्थिक तंगी होने और दूसरी ओर घर के काम का पूरा जिम्मा सिर पर आ जाने से हंसिका पर पढ़ाई छोड़ने का दबाव पड़ने लगा। ऐसे हालात में हंसिका ने पढ़ाई का खर्च चलाने के लिए सुबह-शाम बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया। उसके बाद दिनभर मां की सेवा करती, उनको दवा-खाना देकर सुलाने के बाद रात को पढ़ाई करती। हंसिका बताती हैं कि वह रात में 12 बजे सोकर सुबह चार बजे उठ जाती थी। घर का काम करने के साथ ही मां को नित्यकर्म कराकर दवा-नाश्ता देना और पिता-भाई का खाना तैयार करना उसी के जिम्मे थे। ऐसे ही हालात में उसने बीबीए की शिक्षा पूरी की। इसी दौरान उनकी मां ने भी साथ छोड़ दिया। इसके बाद उसने डिजिटल द्रोणाचार्य से डिजिटल मार्केटिग की शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने कई नामचीन कंपनियों में इंटर्नशिप की। अब हंसिका ने प्रतिष्ठित कंपनी गूगल की परीक्षा उत्तीर्ण की और गुरुग्राम मुख्यालय में एड डिपार्टमेंट की सीनियर एसोसिएट के पद पर नौकरी ज्वाइन की। उनको 18 लाख के प्रारंभिक पैकेज पर नौकरी मिली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।