Sonipat Accident: रोडवेज बस की टक्कर से महिला की मौत, ड्राइवर ने पी रखी थी शराब
सोनीपत के गोहाना में सफीदों-गोहाना मार्ग पर गांव जागसी के पास रोडवेज बस ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बकरी ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोहाना। सफीदों-गोहाना मार्ग पर गांव जागसी के पास रोडवेज बस की टक्कर ने महिला नरेश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वह पति के साथ बकरी चराने गई थी। पति कपूर ने आरोप लगाया कि बस चालक ने शराब पी रखी। उसकी शिकायत पर बरोदा थाना में केस दर्ज किया गया।
गांव जागसी के कपूर सिंह ने बताया कि वह पत्नी नरेश के साथ बकरी लेकर चराने के लिए गोहाना-सफीदो मार्ग स्थित बिचपड़ी गांव की तरफ गए हुए थे। पेट्रोल पंप के पास एक किसान गन्ने की छिलाई कर रहा था। नरेश पशुओं का चारे के लिए गन्ने को गोले लेकर आई। जब वे पेट्रोल पंप से निकट पहुंचे तो गोहाना की तरफ से एक हरियाणा रोडवेज बस का चालक बस को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उसके देखते-देखते पत्नी पत्नी को सीधी टक्कर मार दी।
उसकी पत्नी सड़क पर गिर गई और चालक बस को भगा ले गया। उसने गांव के बस स्टैंड पर जाकर बस रोकी तो वह भी वहां पहुंचा। बस जींद डिपो की मिली और चालक के मुंह से शराब की काफी बदबू आ रही थी, जिसने अपना नाम मनोज बताया। वह परिवार के साथ पत्नी को नागरिक अस्पताल गोहाना लेकर गया। जहां से उसे पीजीआइ खानपुर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।