सोनीपत में सब्जी से भरी पिकअप को कैंटर ने मारी टक्कर, दो किसानों की मौत; पांच घायल
सोनीपत के खेवड़ा फ्लाईओवर पर कैंटर ने सब्जी से भरी पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें दो किसानों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। बागपत के दोझा गांव के रहने वाले किसान दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। टायर पंक्चर होने के कारण पिकअप सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-1760037753700.webp)
सोनीपत में कैंटर की टक्कर में दो किसानों की मौत।
संवाद सहयोगी, राई। राष्ट्रीय राजमार्ग-334बी पर बुधवार देर रात सब्जी से भरी एक पिकअप को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल सभी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव दोझा के रहने वाले हैं, जो सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग गया।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना गांव खेवड़ा के पास फ्लाईओवर पर हुई। सब्जी से भरी पिकअप का टायर रास्ते में पंक्चर हो गया था। चालक ललित टायर उतारकर मिस्त्री के पास मरम्मत करवाने गया था, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में यूपी के बागपत जिले के गांव दोझा के रहने वाले अक्षय (16) और साकिब (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अरुण, आरिफ, आसिफ, काशिक और रियाजुद्दीन घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बहालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को नागरिक अस्पताल, सोनीपत में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया, लेकिन बाद में उनके साथी उन्हें इलाज के लिए बागपत ले गए। किसान रोजाना की तरह बुधवार रात बागपत से सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जा रहे थे। हादसे में दो की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एनएच-44 पर टायर पंक्चर होने के कारण खड़ी पिकअप को पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे दो की मौत हो गई और पांच घायल हुए हैं। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। - एएसआइ संदीप, जांच अधिकारी, बहालगढ़ थाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।