Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान-मजदूर के परिजनों को दी 69.75 लाख की सहायता राशि

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Oct 2018 06:27 PM (IST)

    कृषि कार्य करते समय अपनी जान व अंग गंवाने वाले व घायल होने वाले किसान-मजदूरों के परिजनों के बीच हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहल ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसान-मजदूर के परिजनों को दी 69.75 लाख की सहायता राशि

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : कृषि कार्य करते समय अपनी जान व अंग गंवाने वाले व घायल होने वाले किसान-मजदूरों के परिजनों के बीच हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत ने 69 लाख 75 हजार रुपये की सहायता राशि का वितरण किया। उन्होंने परिजनों को हौसला बंधाते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसान-मजदूरों की सरकार है और सरकार के लिए किसानों-मजदूरों के हित सर्वोपरि हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्केट कमेटी सोनीपत के तत्वावधान में बुधवार को नई अनाज मंडी स्थित किसान विश्राम गृह में सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिषद राज्य कृषि विपणन बोर्ड की चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत ने विभिन्न गांवों के 25 लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की। कृषि कार्य करते समय प्राण गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई, जबकि कृषि कार्य के दौरान शरीर का अंग गंवाने वाले अथवा घायल होने वाले पीड़ितों को 125000 रुपये से लेकर 37500 रुपये तक की सहायता राशि का वितरण किया गया।

    इस अवसर पर मार्केट कमेटी सोनीपत के चेयरमैन कुलदीप नांगल व वाइस-चेयरमैन संजय वर्मा, मंडी प्रधान पवन गोयल व उप-प्रधान विनोद गर्ग, जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष सुनीता लोहचब, पार्षद योगेश शर्मा, मार्केट कमेटी के एसई लक्ष्मणदास, एक्सईएन मेहर ¨सह और सचिव जितेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे।