मेहंदीपुर बालाजी और प्रेतराज सरकार की मूर्ति स्थापित
ब्रह्म कालोनी स्थित नागेश्वर शिव मंदिर में श्री मेहंदीपुर बालाजी और प्रेतराज सरकार की मूर्तियां स्थापित की गई। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार और भाजपा नेता राजीव जैन ने बतौर मुख्य अतिथि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की।

जागरण संवाददाता, सोनीपत : ब्रह्म कालोनी स्थित नागेश्वर शिव मंदिर में श्री मेहंदीपुर बालाजी और प्रेतराज सरकार की मूर्तियां स्थापित की गई। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार और भाजपा नेता राजीव जैन ने बतौर मुख्य अतिथि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम जैसी मर्यादा और हनुमान जैसी निष्ठा जीवन में धारण करके सुख, समृद्धि एवं शांतिमय समाज के सपने को साकार कर सकते हैं। हमें भगवान राम तथा हनुमान के चित्र के साथ साथ उनके चरित्र की भी पूजा करने का संकल्प लेना चाहिए।
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए जैन ने कहा कि अजब संयोग है कि एक तरफ काशी विश्वनाथ मंदिर का नवनिर्माण पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया और आज यहां सब के सहयोग से मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उन्होंने कहा कि विरासत का विकास हमारे जीवन का ध्येय होना चाहिए। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कुरुक्षेत्र में 48 किलोमीटर लंबे कृष्ण सर्किट का निर्माण, रामायण एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से रामायण से जुड़े तीर्थों का दर्शन, प्राचीनतम तीर्थ कायाकल्प को लेकर शुरू की गई योजनाएं इसी कड़ी का हिस्सा हैं। इस दौरान पंडित विशाल शर्मा एंड पार्टी ने भजन प्रस्तुत किए और पंडित विपिन शर्मा ने प्रवचन किया। कार्यक्रम में पंडित विक्रम मुदगिल, बीएस चौहान, विक्रम मुदगिल, योगेंद्र नागपाल, प्रेम खत्री, राकेश खेड़ा, प्रकाश शर्मा, धीरज छाबड़ा, फूल कंवार वशिष्ठ, कपिल सेतिया, नवल रेलन, हरबंस ठक्कर, पीयूष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।