प्रापर्टी और बिजली मीटर फैमिली आइडी से जुड़ेंगे
गोहाना नगर परिषद के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति की प्रापर्टी अब फैमिली आइडी (परिवार पहचान पत्र) से जुड़ेगी। इसके साथ जिन उपभोक्ताओं के नाम बिजली मीटर हैं वे भी फैमिली आइडी से जोड़े जाएंगे। सभी प्रापर्टी और बिजली मीटर का लिक फैमिली आइडी से होने पूरा रिकार्ड आनलाइन हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोहाना :
गोहाना नगर परिषद के क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति की प्रापर्टी अब फैमिली आइडी (परिवार पहचान पत्र) से जुड़ेगी। इसके साथ जिन उपभोक्ताओं के नाम बिजली मीटर हैं वे भी फैमिली आइडी से जोड़े जाएंगे। सभी प्रापर्टी और बिजली मीटर का लिक फैमिली आइडी से होने पूरा रिकार्ड आनलाइन हो जाएगा। रिकार्ड आनलाइन होने से एक क्लिक में यह पता चल सकेगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी प्रापर्टी और बिजली मीटर हैं और सरकार की किन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस प्रक्रिया से पारदर्शिता आएगी। अगर कोई उपभोक्ता समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं करेंगे तब सरकार को उसकी प्रापर्टी अटैच करने में आसानी रहेगी। गोहाना नगर परिषद में करीब 34,000 लोगों के नाम प्रापर्टी है जिसे फैमिली आइडी से जोड़ा जाएगा। इस समय गोहाना में कंपनी द्वारा प्रापर्टी असेस्मेंट के नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस की कमियों को दूर करने के लिए लोगों से फैमिली आइडी भी मांगी जा रही है। उधर बिजली निगम के गोहाना डिवीजन में 1,06,783 लोगों ने बिजली मीटर के कनेक्शन ले रखे हैं, जो फैमिली आइडी से जुड़ेंगे।
अपात्र लोग नहीं ले पाएंगे योजनाओं का लाभ
फैमिली आइडी से प्रापर्टी और बिजली मीटर अटैच होने के बाद अपात्र लोग सरकार की योजनाओं का गलत तरीके से लाभ नहीं ले पाएंगे। फैमिली आइडी से प्रत्येक व्यक्ति की प्रापर्टी का पता चल जाएगा। लोग सरकार से अपनी प्रापर्टी का ब्योरा भी नहीं छुपा पाएंगे। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। पहले कुछ लोग परिवार के सदस्यों से अलग-अलग लाभ लेते थे।
सरकार ने प्रापर्टी को फैमिली आइडी से जोड़ने के आदेश दे रखे हैं। कर्मचारियों को इस पर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए टीमें गठित की जाएंगी। टीमें घर-घर जाकर लोगों से प्रापर्टी संबंधित जानकारी और दस्तावेज जुटा कर रिकार्ड फैमिली आइडी से जोड़ेंगे।
- राजेश वर्मा, ईओ, नगर परिषद गोहाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।