Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 05:52 PM (IST)

    जनचेतना मंच ने बुधवार को बलिदानी मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर गोहाना में प्रभातफेरी निकाली। बाद में मदनलाल ढींगरा पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी गई।

    Hero Image
    मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर निकाली प्रभातफेरी

    जागरण संवाददाता, गोहाना :

    जनचेतना मंच ने बुधवार को बलिदानी मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर गोहाना में प्रभातफेरी निकाली। बाद में मदनलाल ढींगरा पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि दी गई। आजाद हिद देशभक्त मोर्चा के पदाधिकारियों और गोहाना नगर परिषद (नप) की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने भी बलिदानी ढींगरा को श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनचेतना मंच द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी में समतामूलक महिला संगठन और जनसंघर्ष मंच के प्रतिनिधि शामिल हुए। समतामूलक महिला संगठन की प्रदेश संयोजक डा. सुनीता त्यागी ने कहा कि मदनलाल ढींगरा सच्चे देशभक्त थे। देश में अंग्रेजी हुकूमत के समय ढींगरा ने अंग्रेज अधिकारी कर्जन वायली को गोली मारकर ढेर कर दिया था। प्रभातफेरी समता चौक से शुरू होकर रोहतक गेट और मुख्य बाजार से होते ही मदनलाल ढींगरा पार्क में पहुंचकर संपन्न की गई। जन चेतना मंच के संस्थापक डा. सीडी शर्मा, सूरजभान चहल, सतपाल एलटी, रघुबीर विरोधिया, डा. भीम सिंह, सेवाराम, मंदीप सिंह, श्याम रहबारी, अशोक जांगड़ा, अशोक कश्यप, जया विरोधिया, प्रदीप त्यागी, नीता व विनय आदि ने ढींगरा को श्रद्धांजलि दी। नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी ने कहा कि मदनलाल ढींगरा ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी दी। हमें उनके आदर्शो और सोच का अनुसरण करते हुए देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर रमेश परुथी, मुकेश देवगन आदि मौजूद रहे।

    आजाद हिद देशभक्त मोर्चा के निदेशक डा. सुरेश सेतिया और संरक्षक आजाद दांगी के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बलिदानी ढींगरा को श्रद्धांजलि दी। डा. सेतिया ने कहा कि एक संपन्न परिवार में जन्म लेने और लंदन में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले मदनलाल ढींगरा के लिए देश की आजादी सर्वोपरि थी। मात्र 25 वर्ष के अपने अल्प जीवन में उन्होंने देश प्रेम की ऐसी अलख जगाई कि इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो गया। विलियम हट कर्जन वायली की हत्या करने पर उन्हें 17 अगस्त 1909 को लंदन की पैटर्न विले जेल में फांसी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्क सुधार सभा अध्यक्ष जगदीश चिदा ने की। इस मौके पर रोहतास अहलावत, श्याम मेहता, हरभगवान चोपड़ा, कश्मीरी लाल बावा, अरुण जैन, अजमेर सैनी व सुभाष आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner