Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ संस्थानों में 5156 सीटों पर दाखिले के लिए खुला पोर्टल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 04:47 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनीपत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला प्रक्रिया शुरू ह

    Hero Image
    आइटीआइ संस्थानों में 5156 सीटों पर दाखिले के लिए खुला पोर्टल

    जागरण संवाददाता, सोनीपत

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यालय ने रजिस्ट्रेशन के लिए शनिवार से पोर्टल खोल दिया गया। विद्यार्थी 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सोनीपत जिले में 13 संस्थानों में विभिन्न कोर्सों की करीब 5156 सीटें हैं। कोर्सों में दाखिला मैरिट के आधार पर होगा। पहले दिन विद्यार्थियों ने संस्थान के कोर्सों की जानकारी जुटाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों को दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आनलाइन करना होगा। विभाग के पोर्टल पर कोर्स और सीटों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध है। जहां से विद्यार्थी अपने पसंद के कोर्स में दाखिला लेने के लिए जानकारी जुटाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए विद्यार्थियों को हरियाणा निवासी का मूल प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात अपलोड करने होंगे। आइटीआइ अधिकारी का कहना है कि प्रमाण पत्रों को पहले ही स्कैन करके रखे, ताकि रजिस्ट्रेशन कराते समय परेशानी नहीं हो।

    सोनीपत, पुरखास व बुटाना में नया कोर्स शुरू

    मुख्यालय ने इस वर्ष जिले में तीन संस्थानों में नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। इन कोर्सों में दाखिला इसी वर्ष होगा। बुटाना में एचएसआइ, सोनीपत और पुरखास कोपा (कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग एसिस्टेंट) कोर्स शुरू किया है।सोनीपत संस्थान में कोपा की 24 सीटें दी गई हैं।इसके अलावा आइटीआइ सोनीपत में सात शार्ट टर्म कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इन कोर्सों में दाखिला भी इसी वर्ष शुरू होगा। मुख्यालय ने खरखौदा में इलेक्ट्रोनिक्स व मेकेनिक और मुंडलाना में इलेक्ट्रिशियन कोर्स में दूसरे वर्ष के लिए दाखिला देने की मंजूरी प्रदान की है। पांच संस्थानों में बंद किए गए सात कोर्स

    मुख्यालय ने संस्थानों की मांग और पिछले तीन वर्ष तक दाखिला कम रहने के कारण जिले के पांच संस्थानों में पांच कोर्स बंद करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मुख्यालय की तरफ से संस्थानों के साथ पत्र व्यवहार भी किया है। संस्थान की मांग पर बुटाना में सीएईडी व ट्रैक्टर मेकेनिक कोर्स किया गया है। इन कोर्सों में विद्यार्थियों की रूचि भी कम थी। जिसके कारण दाखिले बहुत ही कम थे। इसके अलावा खेवड़ा में कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग एसिस्टेंट, खेवड़ा में सेविग टेक्नोलाजी, मुंडलाना में सेविग टेक्नोलाजी, सोनीपत में कारपेंटर कोर्स को बंद किया गया है। कहां पर कितनी सीटें

    संस्थान --- सीटें

    सोनीपत -- 1500

    सोनीपत (महिला) -- 204

    बुटाना -- 748

    फरमाणा -- 124

    गन्नौर -- 552

    गोहाना -- 728

    जुआं -- 44

    कथूरा -- 148

    खरखौदा -- 752

    खेवड़ा -- 20

    मुंडलाना -- 212

    पुरखास -- 124

    राजलू गढ़ी -- 348

    ----------

    आइटीआइ में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यालय ने दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शनिवार से पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी 16 अगस्त तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पोर्टल पर भी कोर्स और सीटों के बारे में विद्यार्थी जानकारी जुटा सकते हैं। विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा।

    - विक्रम सिंह, प्राचार्य, आइटीआइ, सोनीपत