Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर सीवर जाम, बस स्टैंड परिसर में भरा गंदा पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 06 Jul 2020 05:18 PM (IST)

    शहर में देवीलाल चौक स्थित रोडवेज बस डिपो परिसर में सोमवार को कर्मचारियों और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यह परेशानी मुख्य सड़क पर सीवर जाम के बाद डि ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क पर सीवर जाम, बस स्टैंड परिसर में भरा गंदा पानी

    जागरण संवाददाता, सोनीपत: शहर में देवीलाल चौक स्थित रोडवेज बस डिपो परिसर में सोमवार को कर्मचारियों और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। यह परेशानी मुख्य सड़क पर सीवर जाम के बाद डिपो परिसर में पानी जमा होने से हुई। इससे पहले भी यहां कई बार सीवर जाम होने के कारण पानी भरा रहता है। रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि नियमित सफाई न होने के कारण यह समस्या बार-बार हो रही है, जिसका स्थानीय समाधान जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में सीवरेज व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम की है। अधिकारियों की ओर से सीवरों की नियमित और बेहतर सफाई करने का दावा किया जाता है। इसके बावजूद कई क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था बदहाल है। सोमवार को देवीलाल चौक स्थित बस स्टैंड परिसर के बाहर सीवर जाम होने से रोडवेज कर्मचारियों, आमजन और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। यहां से सीवरों का पूरा दूषित पानी बस स्टैंड परिसर में जमा है। रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि यहां आए दिन सीवर जाम होने के कारण पानी जमा हो रहा है। पिछले दिनों उन्होंने प्रदर्शन कर इसके समाधान कराने की मांग की थी तो निगम अधिकारियों ने पाइप को बदलवा दिया था, लेकिन अब नियमित सफाई न होने के कारण फिर से सीवर जाम हो रहे हैं। इससे उन्हें वर्कशॉप में भी जाने का रास्ता नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का सही समाधान होना चाहिए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।