मलिकपुर में लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
सांसद रमेश कौशिक व राई विधायक मोहन लाल बड़ौली ने गांव मलिकपुर में नव-निर्मित विवेकानंद लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।
जागरण संवाददाता, सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक व राई विधायक मोहन लाल बड़ौली ने गांव मलिकपुर में नव-निर्मित विवेकानंद लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। मलिकपुर की सरपंच बबीता देवी ने बताया कि इस लाइब्रेरी का निर्माण ग्राम पंचायत ने साक्षर बाल संस्था दिल्ली के सहयोग से किया है। लाइब्रेरी का नाम शिक्षा को बढ़ावा देने वाले महापुरुष विवेकानंद के नाम पर रखने का निर्णय लिया है ताकि यहां के युवा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकें। सांसद ने लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मलिकपुर में वाल्मिकी चौपाल व श्मशान घाट के लिए पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही मलिकपुर गांव में खेल ग्राउंड व अन्य सभी कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। राई के विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि हरियाणा सरकार भी सक्षम हरियाणा योजना के तहत राजकीय स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करवाने की योजना पर कार्य कर रही है। प्रत्येक लाइब्रेरी में कंप्यूटरों की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर साक्षर बाल संस्था दिल्ली से इंद्रसेन गोयल, सरपंच के पति धर्मेंद्र, राजेंद्र, कृष्ण, राजेंद्र गौड़, राजेंद्र कश्यप, संजय कश्यप, नरेश कश्यप, प्रदीप कौशिक, प्रकाश कश्यप मौजूद रहे। शहीद उधम सिंह को किया नमन
वि, गोहाना: शहीद उधम सिंह सिंह 122वीं जयंती पर गांव माहरा में आंबेडकर भवन समिति, गोहाना में सैन धर्मशाला में सैन धर्मशाला सभा और गोहाना बस स्टैंड पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और सज्जन सेवा संघ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए। तीनों जगह संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहीद को नमन किया। आंबेडकर भवन समिति माहरा के अध्यक्ष अमित सभरवाल ने कहा कि उधम सिंह का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है। सुरेंद्र नरवाल, संजय सभरवाल, श्रीभगवान, भीम ग्रोवर, विकास सभरवाल, सचिन भोरिया, मनोज कुमार, हरदीप जांगड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं गोहाना में सैन भक्त धर्मशाला में धर्मशाला सभा के तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ। विश्वकर्मा पांचाल धर्मशाला रोहतक के चेयरमैन बृजभान पांचाल ने कहा कि युवाओं को शहीद उधम सिंह की सोच व आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद हिद देशभक्त मोर्चा के संरक्षक आजाद सिंह डांगी ने की। कार्यक्रम का संयोजन सैन धर्मशाला सभा के अध्यक्ष डा. सुभाष सैन और सुरेश कुमार सैन ने किया। धर्मवीर सैन, मोहनलाल पांचाल, अजीत सिंह पांचाल, मेनपाल पांचाल, धर्मवीर मलिक, भीम सिंह, रोहतास अहलावत दीपक कश्यप, उमेद सिंह, रामफल दांगी, महावीर बिचपड़ी आदि मौजूद रहे। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और सज्जन सेवा संघ द्वारा बस स्टैंड पर संचालित रोटी-कपड़ा बैंक में शहीद की याद में लंगर लगाया। अध्यक्षता राजेश लठवाल ने की। इस मौके पर किशना हुड्डा, चमेली देवी, यश लठवाल, नरदेव, बलराम हुड्डा, सुनील, गीता, विजय, बबीता आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।