Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवरात्रि के लिए सज गए मंदिर, चारों तरफ बम भोले की गूंज

    जागरण संवाद केंद्र सोनीपत बम भोले बम भोले और भोले की फौज करेगी मौज जैसे उद्घोष से जि

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    शिवरात्रि के लिए सज गए मंदिर, चारों तरफ बम भोले की गूंज

    जागरण संवाद केंद्र, सोनीपत :

    बम भोले, बम भोले और भोले की फौज करेगी मौज जैसे उद्घोष से जिले भर में माहौल शिवमय हो गया है। शहर की सभी सड़कों पर शिव भक्तों की टोलियां नजर आ रही हैं। कांवड़िये शाम तक अपने-अपने मंदिरों में पहुंच गए। मंगलवार को शिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा और कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपने मनोकामना पूर्ण करेंगे। यही नहीं, शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिवलिग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके लिए मंदिरों को भव्य रूप से सजाने के अलावा वहां पूजा-अर्चना की विशेष तैयारी भी की गई है। मंदिरों में लड़ियों व लाइटों का विशेष प्रबंध किया गया है। शिवरात्रि पर भजन, संकीर्तन और भंडारों का भी आयोजन किया जाएगा। माडल टाउन स्थित मंदिर के पुजारी रामकृष्ण पाठ ने बताया कि सावन की शिवरात्रि का भक्तों के लिए बड़ा महत्व है। शिवरात्रि पर भक्त शिवजी को कांवड़ में जल लाकर अभिषेक करते हैं। सावन का संबंध सीधा शिव और शिवा से माना जाता है। इसी महीने में देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने देवी पार्वती को अर्धांगिनी यानी पत्नी बनाने का वचन दिया था। साथ ही देवी पार्वती को यह भी वचन दिया था कि जो भक्त सावन में उनकी भक्ति करेंगे उनकी भक्ति निरर्थक नहीं होगी। भक्तों को उनके योग्य फल और पुण्य की प्राप्ति अवश्य होगी। रामकृष्ण पाठक ने बताया कि शिवरात्रि को सुबह चार बजे से नौ बजकर 20 मिनट तक जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त है। शिव को धतूरा, आक का फूल, भांग प्रिय है। इनसे शिव की पूजा की जा सकती है। सज गए मंदिर, धूमधाम से मनाई जाएगी शिवरात्रि :

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। शहर के शंभु दयाल मंदिर सहित माडल टाउन स्थित गीता भवन मंदिर, जटवाड़ा स्थित शिव मंदिर, महलाना रोड स्थित शिव शक्ति नारायणी माता मंदिर, मुरथल रोड स्थित शिव मंदिर, गांव सेवली स्थित शिव मंदिर, गांव राई स्थित शिवमंदिर, देवडू रोड स्थित शिवमंदिर, बाबा धाम मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई है। शिवरात्रि के दिन जागरण और अन्य संगीत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क :

    हरिद्वार व नीलकंठ से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए भी प्रशासन ने प्रबंध किए हैं। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सभी मार्गों पर यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार की है। पुलिस ने इसके लिए मार्गों को भी चिह्नित कर लिया है और वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कांवड़ियों के आने वाले मार्गों पर 85 चौराहे चिह्नित किए गए हैं जो अतिसंवेदनशील हैं। यहां 15 पीसीआर और 40 मोटरसाइकिल राइडर नियुक्त किए गए हैं। वहीं, जरूरत पड़ने पर रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे।