Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. भीमराव आंबेडकर को नमन कर पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 07:28 PM (IST)

    संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती पर शहर में विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने आंबेडकर को नमन कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

    Hero Image
    डा. भीमराव आंबेडकर को नमन कर पदचिह्नों पर चलने का लिया संकल्प

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती पर शहर में विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने आंबेडकर को नमन कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रमों में वक्ताओं ने भेदभाव भुला कर संगठित रहने और शिक्षित बनने का संदेश दिया। लोगों ने डा. भीमराव आंबेडकर के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। ककरोई रोड़ स्थित डा. आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक सुरेंद्र पंवार, पार्षद नवीन तंवर, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क विभाग के प्रधान आयुक्त महेंद्र रंगा, करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. ध्रुव मालाकार, जीएसटी उपायुक्त देविका रानी, श्याम प्रकाश ने लोगों को डा. भीमराव आंबेडकर से प्रेरणा लेकर उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान सोसायटी के उपप्रधान राम कंवार कलसन, सचिव राजेश कटारिया, सह सचिव रतन सिंह भाटिया, कैशियर सत प्रकाश सहरावत व कार्यकारिणी सदस्य पवन वर्मा मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सारंग रोड पर कांग्रेस प्रदेश सचिव डा. सत्यवीर निर्माण के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर फूल अर्पित कर नमन किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर हंसराज, जितेंद्र, कर्मबीर, हिमांशु, राहुल, कृष्ण, मोनू मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र सोनीपत के तत्वावधान में युवा स्पो‌र्ट्स क्लब के सदस्यों ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। इस अवसर पर सिमरन, सागर, विशाल, नीतू, विनय, काजल, वर्षा, हिना, लक्की, ईशांत, प्रिया लखन मौजूद रहे।

    मेयर निखिल मदान ने किया डा. आंबेडकर को नमन :

    मेयर निखिल मदान ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेकर शहरवासियों को आंबेडकर जयंती, बैसाखी और भगवान महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मेयर निखिल मदान बस अड्डे के पास स्थित आंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर डा. भीमराव आंबेडकर को नमन किया। इसके अलावा निखिल माडल टाउन स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु कलगीधर सिंह सभा में पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ बैठकर लंगर चखा। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मेयर निखिल मदान को सरोपा भेंटकर सम्मानित किया।

    वहीं डा. बीआर आंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के पूर्व अधिष्ठाता सेवानिवृत्त प्रो. केपीएस महलवाल ने कहा कि सामाजिक न्याय की बुनियाद एक विचार के रूप में सभी मनुष्यों को समान मानने पर आधारित है। इसके मुताबिक सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पूर्व‌र्ग्रहों के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर कुलसचिव डा. अमित कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार ने भी विचार रखे। ऋषिकुल विद्यापीठ में भी डा. आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यार्थियों ने नाटक, कविता तथा पोस्टर बनाओ स्पर्धा में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रबंधक नीरज शर्मा ने बाबासाहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

    गांव सांदल कलां में छात्रों को बांटी शिक्षण सामग्री :

    गांव सांदल कलां और सांदल खुर्द में डा. भीमराव आंबेडकर युवा कल्याण समिति ने छात्रों को शिक्षण सामग्री वितरित कर शिक्षित बनने का आह्वान किया। इससे पहले डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया। इस मौके पर हितेंद्र, रणधीर, कप्तान, गांधी राम, जियाराम, सूरजभान, कुलदीप सिंह, बीरेंद्र मौजूद रहे।

    डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण :

    खरखौदा में आंबेडकर पार्क में डा. आंबेडकर भवन निर्माण एवं शिक्षण संस्था प्रधान प्रीतम खोखर की अगुवाई में बाबा साहब याद कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं आनंदपुर झरोठ गांव में ग्रामीणों ने डा. आंबेडकर की जयंती मनाई। कंवाली गांव में भाजपा नेता ओमप्रकाश कंवाली की अगुवाई में जयंती मनाई गई। खरखौदा के बिजली निगम कार्यालय में भी एसडीओ नीरज कुमार की अगुवाई में डा. आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस दौरान जेई विनोद, जेई सुनील, एएफएम इकबाल, एलएम रोशन और प्रतीक मौजूद रहे। गांव सिलाना में सिबल आफ नालेज आंबेडकर एजुकेशनल एंड सोशल रिफार्म आर्गेनाइजेशन की तरफ से हरियाणा कला परिषद रोहतक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में डा. आंबेडकर की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान आर्गेनाइजेशन की तरफ से सिलाना में पुस्तकालय की भी शुरुआत की गई। इस दौरान बलराज सिगंल, जयकिशन, मनीष, रोहित, ललित, प्रधान नारायण, मुकेश, अमित, धर्मबीर, सुरेंद्र, पवन, नवीन मौजूद रहे।

    गांव में परिक्रमा कर मनाई जयंती : गांव ठरू-उल्देपुर में ग्रामीणों ने बाबा साहेब की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। गांव के पूर्व सरपंच आनंद खत्री ने कहा कि सबको भेदभाव भुलाकर देशहित कार्य करने के लिए प्रेरित किया। महर्षि वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट ने शहर के श्याम नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें वार्ड पार्षद मंजीत दहिया, पूर्व चेयरमैन अशोक छाबड़ा, पूर्व पार्षद और काआपरेटिव बैंक के पूर्व निदेशक भूपेंद्र गहलावत, ट्रस्ट चेयरमैन नरेंद्र लोहट ने लोगों को बाबा साहेब की शिक्षाओं को ग्रहण कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर हरिप्रकाश मंडल, रामभज, नकीन मेहरा, अशोक बिरला मौजूद रहे।

    गन्नौर में विभिन्न जगह आयोजित हुए कार्यक्रम संत गुरु रविदास सेवा समिति द्वारा नपा रोड संत रविदास मंदिर में संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। इस दौरान नरवाना के एएसपी आइपीएस कुलदीप सिंह, डीयू प्रोफेसर डा. संजय राय, डा. अनिल कांबले, राजकीय विश्वविद्यालय लोहारू के एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुखबीर सिंह, डा. भूप सिंह व अंजू सुनील ने शिरकत की। वहीं वार्ड दो गांधी नगर में निर्माणाधीन आंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में नपा मानिटरिग कमेटी के सदस्य अरुण त्यागी ने शिरकत कर बाबा साहेब को नमन किया। वहीं खेड़ी गुर्जर गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशांत छौक्कर ने उनकी शिक्षाओं पर चलने का आह़्वान किया।