आढ़तियों को बिचौलिया कहने पर जताया विरोध
भविष्य में जो भी संगठन या राजनेता बिचौलिया शब्द का प्रयोग करेगा वैश्य समाज उसका हर तरह से विरोध करेगा। इसको लेकर शनिवार को लायंस भवन में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत : व्यापारी विशेषकर आढ़ती को कृषि कानूनों की आड़ लेकर बार-बार बिचौलिया कह कर आहत किया जा रहा है। इसलिए भविष्य में जो भी संगठन या राजनेता बिचौलिया शब्द का प्रयोग करेगा, वैश्य समाज उसका हर तरह से विरोध करेगा। इसको लेकर शनिवार को लायंस भवन में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन ने की।
बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि कमीशन एजेंट तथा बिचौलिया की परिभाषा में दिन रात का अंतर है और बिचौलिया शब्द आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। प्रस्ताव में सम्मेलन की तरफ से सभी पार्टियों के अध्यक्षों तथा प्रधानमंत्री एवं प्रदेशों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विरोध दर्ज करवाने का निर्णय भी लिया। राजीव जैन ने कहा कि वैश्य समाज के सामाजिक एवं राजनीतिक मान सम्मान के लिए हमें वैश्य समाज की सशक्त आवाज बनने का प्रयास करना है। बैठक में गरीब वैश्य परिवारों के बच्चों की पढ़ाई व शादी के लिए बिना दिखावे की मदद करने का सुझाव भी दिया गया। इसके लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों का डाटा तैयार करके रोजगार का प्रबंध करने, समाज के किसी व्यक्ति पर विपदा आने की दशा में सक्रिय सदस्यों का मददगार ग्रुप तैयार करना, पति पत्नी के विवादों को सुलझाने के लिए काउंसलिग सेंटर बनाना, अग्रोहा धाम से लोगों को जोड़ने का अभियान चलाने, दीपावली पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान अग्रसेन की पूजा करने तथा समाज के बच्चों को अधिकारी बनाने के लिए कोचिग सेंटर स्थापित करने के निर्णय लिए गए। बैठक को महामंत्री दुर्गादत्त गोयल, अशोक मितल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरसेम मितल, अक्षय अग्रवाल मस्तफाबाद ने संबोधित किया। बैठक में मुख्यत: विकास सिगला अंबाला, अरुण अग्रवाल यमुनानगर, मित्र सेन गुप्ता कुरुक्षेत्र, सुशील कुमार गर्ग करनाल, सुरेंद्र गर्ग एवं राजेश जैन पानीपत, बृजलाल गोयल व रिपुदमन गुप्ता रेवाड़ी, नवीन मित्तल महेंद्रगढ़, प्रदीप बंसल सोनीपत, शमशेर प्रकाश गोयल रोहतक, अशोक बंसल व मक्खन लाल गोयल सिरसा, डा. मनदीप गोयल गुरुग्राम, गुलशन गोयल पलवल, महेश गुप्ता व धर्मबीर गुप्ता मेवात, अमन गोयल व सूर्यप्रकाश फरीदाबाद, संजय डालमिया व बीरेंद्र गोयल हिसार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।