Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदीप की कामयाबी से प्रेरणा लें युवा : पंवार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 06:05 PM (IST)

    यूपीएससी की परीक्षा के टॉपर प्रदीप सिंह को विधायक सुरेंद्र पंवार ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रदीप की कामयाबी से प्रेरणा लें युवा : पंवार

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : यूपीएससी की परीक्षा के टॉपर प्रदीप सिंह को विधायक सुरेंद्र पंवार ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। विधायक बुधवार को ओमेक्स सिटी स्थित उनके घर पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि प्रदीप सिंह से प्रेरित होकर सोनीपत जिले से और कई होनहार ऑफिसर निकलेंगे। विधायक ने उनको बुके भेंटकर सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर सोनीपत को शिक्षा के सर्वोच्च पायदान पर कायम रखा है। प्रदीप की कामयाबी ने सोनीपत के उन युवाओं में खास हौसला व हिम्मत भरने का काम किया है जो युवा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। प्रदीप सिंह के पदचिह्नों पर चलते हुए सोनीपत से न जाने कितने आइएएस अधिकारी देश को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रदीप सिंह के माता-पिता को नमन करते हैं, जिन्होंने अच्छे संस्कार देकर प्रदीप को इस मुकाम तक पहुंचाया। इससे पहले भी सोनीपत यूपीएससी परीक्षा में अपना डंका बजा चुका है। सोनीपत की अनु दहिया ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त कर देशभर में सोनीपत को गौरवांवित किया था। विधायक ने प्रदीप सिंह व उसके माता-पिता व गुरुजनों को कामयाबी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विनीत ग्रोवर, सतपाल दहिया, पुनीत राणा व अन्य मौजूद रहे।