Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरथल खंड के गांव हसनपुर में बनेगी ब्लॉक कार्यालय की बिल्डिंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 06:42 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : मुरथल खंड के अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों को जल्द ही ब्

    मुरथल खंड के गांव हसनपुर में बनेगी ब्लॉक कार्यालय की बिल्डिंग

    जागरण संवाददाता, सोनीपत : मुरथल खंड के अधिकारियों, कर्मचारियों और लोगों को जल्द ही ब्लॉक कार्यालय की नई बिल्डिंग की सुविधा मिलेगी। करीब तीन माह पहले पंचायत समिति की बैठक में पास हुए ब्लॉक कार्यालय की नई बिल्डिंग के प्रपोजल पर पंचायती राज ने मुहर लगा दी है। पंचायती राज बिल्डिंग के निर्माण 1.45 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके लिए पंचायती राज ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पंचायत समिति सरकार की स्थानीय इकाई होती है। यह उस अपने अंतर्गत आने वाले सभी गांवों पर समान रूप से कार्य करता है और इसको प्रशासनिक ब्लॉक भी कहते हैं। यह ग्राम पंचायत और जिला परिषद के मध्य कड़ी होती है। विकास कार्यों का नेतृत्व करने के लिए इस कार्यालय में बीडीपीओ की नियुक्ति होती है। साथ लोगों द्वारा चुने गए पंचायत समिति के सदस्य भी विकास कार्यों को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में सरकार की ओर से अलग से पंचायत (ब्लॉक) कार्यालय की एक बिल्डिंग बनाई जाती है।

    मुरथल खंड में ब्लॉक समिति की अपनी कोई बिल्डिंग नहीं है। इसलिए कार्यालय गांव मुरथल में एक किराये की बिल्डिंग में चल रहा है। अपनी बिल्डिंग न होने के कारण अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों के साथ लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि खंड के अंतर्गत करीब 42 गांव शामिल हैं, जिससे कार्यालय में हर रोज कार्यों को लेकर लोगों का आवागमन रहता है। ब्लॉक कार्यालय की नई बिल्डिंग बनवाने की मांग लंबे समय से उठती आ रही है। यह मांग करीब तीन माह पहले हुई पंचायती समिति की बैठक में भी उठाई गई थी। बैठक के दौरान पंचायती समिति के सदस्यों ने कार्यालय की नई बिल्डिंग का प्रपोजल पास कर बीडीपीओ, मुरथल को सौंपा थे। इसके बाद बीडीपीओ ने इस मांग को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। अब पंचायती राज ने इस पर मुहर लगा दी है। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। ऐसे में नई बिल्डिंग बनने से अधिकारियों, कर्मचारियों व लोगों को पूर्ण सुविधाएं मिलेगी।

    मुरथल खंड कार्यालय की अपनी कोई बिल्डिंग नहीं है। स्थानीय बिल्डिंग के लिए पंचायत समिति की ओर से प्रपोजल भेजा गया था। इस पर मुख्यालय ने मंजूरी देकर बजट पास कर दिया है। बिल्डिंग के निर्माण पर करीब 1.45 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बिल्डिंग का निर्माण पंचायती राज ने करना है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।

    नरेंद्र धनखड़, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, सोनीपत