Sonipat News: 500 एकड़ खेतों में जलभराव, जिले के किसानों को हुआ भारी नुकसान
सोनीपत के गोहाना में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण कई गांवों में लगभग 500 एकड़ खेतों में पानी भर गया है। किसान सिंचाई विभाग से खेतों से पानी निकालने की गुहार लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें फसल खराब होने का डर है। सिंचाई विभाग जल निकासी के लिए प्रयासरत है।
जागरण संवाददाता, गोहाना (सोनीपत)। सोनीपत के गोहाना में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी वर्षा हुई। तीन दिन में क्षेत्र में 32 एमएम से अधिक वर्षा हो चुकी है। इससे क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगभग 500 एकड़ में जलभराव हो गया है। खेतों से अतिरिक्त पानी के निकासी कराने की मांग को लेकर किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे।
क्षेत्र में गांव बनवासा, छपरा, धनाना, कथूरा, लाठ, रभड़ा व अन्य गांवों में नीचे क्षेत्र में वर्षा का पानी भर गया है। वर्षा के बाद खेतों में पानी का स्तर बढ़ने से किसानों को फसलें खराब या प्रभावित होने की चिंता सताने लगी है।
यह भी पढ़ें- 12 एकड़ बेशकीमती जमीन को लेकर बड़ा खेल, 10 लोग बने फर्जी 'मदनमोहन'; अब ऐसे खुला करोड़ों का राज
किसान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचे और निकासी के लिए पंपसेट व पाइपें उपलब्ध कराने की मांग की। विभाग के एसडीओ राजबीर ने कहा कि खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी कराई जा रही है। नीचे क्षेत्रों में जलभराव की शिकायतें आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।