Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, जिंदल यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं की मौत; 2 घायल

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 08:39 PM (IST)

    सोनीपत राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास अनियंत्रित कैब बिजली के खंभे से टकराने से दो छात्राओं की मौत हो गई। घटना में एक छात्रा व छात्र घायल हो गए। चारों कैब में सवार होकर राई में जीटी रोड के किनारे बने एक होटल पर सुबह नाश्ता कर वापस लौट रहे थे। कैब को छात्राओं का सहपाठी छात्र ही चला रहा था।

    Hero Image
    सड़क हादसे में जिंदल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों की मौत

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत राठधना रोड स्थित ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पास अनियंत्रित कैब बिजली के खंभे से टकराने से दो छात्राओं की मौत हो गई। घटना में एक छात्रा व छात्र घायल हो गए।

    चारों कैब में सवार होकर राई में जीटी रोड के किनारे बने एक होटल पर सुबह नाश्ता कर वापस लौट रहे थे। कैब को छात्राओं का सहपाठी छात्र ही चला रहा था। इसी दौरान ट्रक को बचाने के प्रयास में कैब अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे थे सभी कार सवार

    पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ गोमती नगर एक्सटेंशन की रहने वाली रिसिका सिंह ने पुलिस को बताया कि वह ओपी जिंदल ग्लोबल विवि में एलएलबी की छात्रा हैं।

    वह और उनकी सहपाठी मूलरूप से राजस्थान के जयपुर स्थित महाराणा प्रताप मार्ग की रहने वाली ख्याति और गुरुग्राम के विज्ञान विहार सेक्टर-56 की रहने वाली जिया और विवि के छात्र मनन के साथ राई स्थित ढाबे पर खाना गए थे।

    मनन ने कैब चालक से कार लेकर तेज रफ्तार दौड़ाई 

    वहां से नाश्ता करने के बाद वह सुबह करीब छह बजे कैब में सवार होकर यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकले थे। जब वह चलने लगे तो मनन ने कैब चालक से गाड़ी ले ली। मनन गाड़ी चलाने लगा और चालक उसके साथ वाली सीट पर बैठ गया।

    रिसिका ने बताया कि वह, ख्याति और जिया पिछली सीट पर बैठे थे। मनन गाड़ी को तेज गति से चला रहा था। जब वह विवि के पास पहुंचे तो अचानक सामने से ट्रक आ गया।

    ट्रक ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

    मनन ने टर्न लिया और ट्रक को ओवरटेक करने लगा। इसी बीच उसने दूसरा टर्न लिया और कैब सड़क किनारे खंभे से टकरा गई। हादसे में कैब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और खंभा गाड़ी के ऊपर ही गिर गया।

    वह मशक्कत से बाहर निकले। ख्याति और जिया गंभीर रूप से घायल थीं। सभी को सोनीपत के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने ख्याति व जिया को मृत घोषित कर दिया।

    रिसिका और मनन को अस्पताल में उपचार दिया गया। पुलिस ने रिसिका के बयान पर मनन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों छात्राओं के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

    comedy show banner
    comedy show banner