Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दो छात्रों की संदिग्ध हालत में मौत, घटना पर पुलिस ने दिया ये बयान

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 15 Feb 2025 04:33 PM (IST)

    राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे पूरी यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई। एक छात्र की मौत 10वीं मंजिल से गिरकर हुई जबकि दूसरे छात्र का शव मेन गेट के पास मिला। तेलंगाना निवासी 20 वर्षीय ज्योति साहू स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। विश्वविद्यालय भवन की 10वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    सोनीपत में दो छात्रों की संदिग्ध हालत में मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई स्थित अशोका यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे पूरी यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई। एक छात्र की मौत 10वीं मंजिल से गिरकर हुई, जबकि दूसरे छात्र का शव मेन गेट के पास मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अशोका विश्वविद्यालय ने अपने अधिकारिक बयान में कहा, " यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे दो छात्रों की 14 फरवरी 2025 को दुखद, असंबंधित घटनाओं में मृत्यु हो गई।"

    आगे कहा कि एक छात्र के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया और वह बेहोश पाया गया। कुछ घंटों बाद, दूसरा छात्र कैंपस के बाहर बेहोश पाया गया। उसे तुरंत विश्वविद्यालय की एम्बुलेंस में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    दोनों मृतक छात्र अशोक समुदाय के अभिन्न सदस्य थे और हम सभी को उनकी कमी खलेगी। हमारी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, और हम इस दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।

    मौत के कारण का कोई ठोस सबूत नहीं

    तेलंगाना निवासी 20 वर्षीय ज्योति साहू स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। विश्वविद्यालय भवन की 10वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र ने आत्महत्या की या नीचे गिरकर उसकी मौत हुई।

    वहीं, बेंगलुरु के स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र विग्नेश का शव विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास मिला। छात्र की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। विग्नेश की मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना माना जा रहा है।

    विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना

    विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    पुलिस ने दोनों छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत की असली वजह सामने आएगी। पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढे़ं: Gurgaon Nikay Chunav: भाजपा ने नए चेहरों पर जताया भरोसा, कई दिग्गजों के काटे टिकट

    comedy show banner
    comedy show banner