Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, चालकों के खिलाफ मामला दर्ज

    By Harish BhoriyaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 01:23 PM (IST)

    पहले मामले में पाई गांव के पारस का कहना है कि उसका 32 वर्षीय भाई नीरज किसी काम के सिलसिले में खरखौदा गया हुआ था। जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस पाई गांव में लौट रहा था तो खुरमपुर मोड़ से कुछ आगे चलने के दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक टाटा कैंटर ने उसे टक्कर मार दी।

    Hero Image
    दोनों मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव स्वजन को सौंपे

    संवाद सहयोगी, खरखौदा। क्षेत्र में दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पुलिस ने दोनों के शव के पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन के हवाले कर दिए हैं और दोनों मामलों में शिकायत के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएमपी पर चालक की मौत

    पहले मामले में पाई गांव के पारस का कहना है कि उसका 32 वर्षीय भाई नीरज किसी काम के सिलसिले में खरखौदा गया हुआ था। जब वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस पाई गांव में लौट रहा था, तो खुरमपुर मोड़ से कुछ आगे चलने के दौरान सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक टाटा कैंटर ने उसे टक्कर मार दी।

    जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया, सूचना पाकर वह अपने एक साथी के साथ मौके पर पहुंचा और अपने घायल भाई को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। दूसरे मामले में खरखौदा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले कुंडली-मानेसर- पलवल एक्सप्रेस- वे पर एक सड़क हादसा हुआ है।

    गांव राजपुर, जिला जयपुर, राजस्थान के रहने वाले रामस्वरूप का कहना है कि वह एक ट्राले पर बतौर हेल्पर कार्य करता है। उन्होंने गुजरात से अपने ट्राले में टाइल लोढ़ की थी, जिसे वह रायबरेली, उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे।

    जब वह केएमपी पर मंडोर गांव के पास पहुंचे तो एक ट्राला बगैर कोई इंडिकेटर दिए सड़क पर खड़ा था। जो उन्हें दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण उनका ट्राला पीछे से उसे खड़े ट्राले में जा टकराया।

    इस हादसे में ट्राला चालक हेमराज यादव जो की गांव राजपुर,जिला जयपुर, राजस्थान का रहने वाला था और वह खुद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने चालक को मृत्यु घोषित कर दिया।

    दोनों ही मामलों में पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं शवों का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन के हवाले कर दिया है।