सीलिंग से पानी टपकने पर छत को पॉलीथिन से ढकने गए कारीगर की करंट लगने से मौत
गोहाना के आहुलाना गांव में स्थित चीनी मिल में एक दुखद हादसा हुआ। मिल में काम करने वाले एक 20 वर्षीय कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई। वह कैंटीन में छत से टपकते पानी को रोकने के लिए पॉलिथीन डालने गया था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, गोहाना। गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में ठेकेदार के पास काम करने वाले एक कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई। कारीगर व उसके साथी मिल में कैंटीन में खाना खाने गए थे।
वर्षा के चलते छत से पानी टपक रहा था। कारीगर छत पर पाॅलीथिन ढकने गया तो वहां करंट लग गया। बरोदा थाना की पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।
उत्तरप्रदेश में बिजनौर में गांव नियामतपुर के राज कुमार ने बताया कि उसका 20 वर्ष का बेटा मौसम हरियाणा में लगभग चार साल से काम कर रहा था।
इन दिनों वह चीनी मिल में ठेकेदार के पास वेल्डिंग का काम करता था। मंगलवार दोपहर को मौसम व दूसरे कारीगर लंच करने के लिए कैंटीन में गए। वहां पर छत से पानी टपक रहा था।
मौसम छत पर पाॅलीथिन ढकने के लिए चढ़ा तो वहां पर केबल में कट था। मौसम को वहां करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
दूसरे कारीगरों ने बिजली सप्लाई बंद कराकर मौसम को उठाकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन पहुंचने के बाद पुलिस ने बयान दर्ज किए और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।
यह भी पढ़ें- सोनीपत के गोहाना में बर्फ फैक्ट्री की फैन बेल्ट में फंसी मैकेनिक की गर्दन, मौके पर ही दर्दनाक मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।