Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीलिंग से पानी टपकने पर छत को पॉलीथिन से ढकने गए कारीगर की करंट लगने से मौत

    गोहाना के आहुलाना गांव में स्थित चीनी मिल में एक दुखद हादसा हुआ। मिल में काम करने वाले एक 20 वर्षीय कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई। वह कैंटीन में छत से टपकते पानी को रोकने के लिए पॉलिथीन डालने गया था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और जांच शुरू कर दी है।

    By Paramjeet Singh Edited By: Kushagra Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:38 PM (IST)
    Hero Image
    चीनी मिल में कारीगर की करंट लगने से मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना। गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में ठेकेदार के पास काम करने वाले एक कारीगर की करंट लगने से मौत हो गई। कारीगर व उसके साथी मिल में कैंटीन में खाना खाने गए थे।

    वर्षा के चलते छत से पानी टपक रहा था। कारीगर छत पर पाॅलीथिन ढकने गया तो वहां करंट लग गया। बरोदा थाना की पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।

    उत्तरप्रदेश में बिजनौर में गांव नियामतपुर के राज कुमार ने बताया कि उसका 20 वर्ष का बेटा मौसम हरियाणा में लगभग चार साल से काम कर रहा था।

    इन दिनों वह चीनी मिल में ठेकेदार के पास वेल्डिंग का काम करता था। मंगलवार दोपहर को मौसम व दूसरे कारीगर लंच करने के लिए कैंटीन में गए। वहां पर छत से पानी टपक रहा था।

    मौसम छत पर पाॅलीथिन ढकने के लिए चढ़ा तो वहां पर केबल में कट था। मौसम को वहां करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।

    दूसरे कारीगरों ने बिजली सप्लाई बंद कराकर मौसम को उठाकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन पहुंचने के बाद पुलिस ने बयान दर्ज किए और बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत के गोहाना में बर्फ फैक्ट्री की फैन बेल्ट में फंसी मैकेनिक की गर्दन, मौके पर ही दर्दनाक मौत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें