युवकों की दबंगई तो देखिए, बस के शीशे तोड़े और यात्रियों से गाली-गलौज; सामने खड़ी थी पुलिस फिर जो हुआ...
रोहतक-पानीपत हाईवे पर गोहाना में ट्रक यूनियन के पास तीन-चार युवकों ने टूरिस्ट बसों का रास्ता रोक लिया। उन्होंने बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ दिए और चालकों से मारपीट की। कार सवार युवकों ने बसों में सवार यात्रियों से अभद्रता व गाली-गलौज की। पुलिस ने जब चालकों से बात करने की कोशिश की तो वे बसें छुड़ाकर ले गए। युवक कार लेकर भी भाग गए।

जागरण संवाददाता, गोहाना। रोहतक-पानीपत हाईवे पर गोहाना में ट्रक यूनियन के पास तीन-चार युवकों ने टूरिस्ट बसों का रास्ता रोक लिया। उन्होंने बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ दिए और चालकों से मारपीट की।
कार सवार युवकों ने बसों में सवार यात्रियों से अभद्रता व गाली-गलौज की। पुलिस ने जब चालकों से बात करने की कोशिश की तो वे बसें छुड़ाकर ले गए।
युवक कार लेकर भी भाग गए। सहायक उपनिरीक्षक की शिकायत पर शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के सामने घटना को अंजाम
सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ रोहतक-पानीपुर हाईवे पर गश्त कर रहे थे। वह ट्रक यूनियन के पास मौजूद थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की कार ने बिहार व एक अन्य राज्य की नंबर प्लेट लगी बस के आगे अड़ा दी। कार में तीन-चार युवक सवार थे।
युवकों ने बसों के चालकों से मारपीट की। बसों में बैठी सवारियों से गाली-गलौज व बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों बसों के शीशे तोड़ दिए।
पुलिस ने की पूछताछ की कोशिश
सहायक पुलिस निरीक्षक ने बस चालकों से बात करने का प्रयास किया तो वे अपनी बसें लेकर चले गए। उन्होंने कार सवार युवकों का नाम पूछने का प्रयास किया।
इसके बाद युवक कार लेकर फरार हो गए। सहायक उप निरीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार व युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : 'हम निकम्मे थे हमने कुछ नहीं किया', प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की नीति पर ऐसा क्यों बोले गोपाल राय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।