Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों की दबंगई तो देखिए, बस के शीशे तोड़े और यात्रियों से गाली-गलौज; सामने खड़ी थी पुलिस फिर जो हुआ...

    By Paramjeet Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 02 Mar 2025 05:02 PM (IST)

    रोहतक-पानीपत हाईवे पर गोहाना में ट्रक यूनियन के पास तीन-चार युवकों ने टूरिस्ट बसों का रास्ता रोक लिया। उन्होंने बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ दिए और चालकों से मारपीट की। कार सवार युवकों ने बसों में सवार यात्रियों से अभद्रता व गाली-गलौज की। पुलिस ने जब चालकों से बात करने की कोशिश की तो वे बसें छुड़ाकर ले गए। युवक कार लेकर भी भाग गए।

    Hero Image
    बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ दिए और चालकों से मारपीट की। जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, गोहाना। रोहतक-पानीपत हाईवे पर गोहाना में ट्रक यूनियन के पास तीन-चार युवकों ने टूरिस्ट बसों का रास्ता रोक लिया। उन्होंने बसों को रोककर उनके शीशे तोड़ दिए और चालकों से मारपीट की।

    कार सवार युवकों ने बसों में सवार यात्रियों से अभद्रता व गाली-गलौज की। पुलिस ने जब चालकों से बात करने की कोशिश की तो वे बसें छुड़ाकर ले गए।

    युवक कार लेकर भी भाग गए। सहायक उपनिरीक्षक की शिकायत पर शहर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

    पुलिस के सामने घटना को अंजाम

    सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार पुलिस टीम के साथ रोहतक-पानीपुर हाईवे पर गश्त कर रहे थे। वह ट्रक यूनियन के पास मौजूद थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की कार ने बिहार व एक अन्य राज्य की नंबर प्लेट लगी बस के आगे अड़ा दी। कार में तीन-चार युवक सवार थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों ने बसों के चालकों से मारपीट की। बसों में बैठी सवारियों से गाली-गलौज व बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों बसों के शीशे तोड़ दिए।

    पुलिस ने की पूछताछ की कोशिश

    सहायक पुलिस निरीक्षक ने बस चालकों से बात करने का प्रयास किया तो वे अपनी बसें लेकर चले गए। उन्होंने कार सवार युवकों का नाम पूछने का प्रयास किया।

    इसके बाद युवक कार लेकर फरार हो गए। सहायक उप निरीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार व युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें : 'हम निकम्मे थे हमने कुछ नहीं किया', प्रदूषण पर दिल्ली सरकार की नीति पर ऐसा क्यों बोले गोपाल राय