Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Accident: ढाबे पर जाना पड़ा भारी! कार की टक्कर से बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत

    Updated: Tue, 27 Aug 2024 04:23 PM (IST)

    Sonipat Road Accident सोनीपत के जीटी रोड पर भिगान चौक पर बाइक सवार तीन युवक लहूलुहान हालत में मिले। सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    Sonipat News: सोनीपत में दर्दनाक हादसा बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। जीटी रोड पर गांव भिगान के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार इको गाड़ी ने वाहन का इंतजार कर रहे तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर के गांव बरी के सुमित, विनय और सीतापुर के मनिकापुर के रहने वाले अमित के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों अपने दोस्तों के साथ मुरथल के सुखदेव ढाबे पर खाना खाकर गांव लड़सौली स्थित किराए के कमरे पर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है।

    मृतक सुमित के भाई अमित ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई सुमित और अपने ही गांव के दोस्त विनय और सीतापुर जिले के गांव मनिकापुर के अमित कुमार के साथ मुरथल सुखदेव ढाबा पर खाना खाने गए थे। विनय और अमित बाइक पर थे। वह और अपने भाई सुमित के साथ ऑटो में आए थे।

    खाना खाकर वापस अपने किराए के कमरे पर गांव लड़सौली जा रहे थे तो वह भिगान फ्लाइओवर के पास भिगान कट के पास खड़े होकर अपने भाई सुमित के साथ आटो का इंतजार करने लगे। विनय और अमित बाइक पर सवार होकर केवल 50 मीटर दूरी पर ही चले थे कि एक तेज रफ्तार इको गाड़ी विपरीत दिशा से आई।

    जिसने पहले बाइक को टक्टर मारी फिर सडक पर खडे सुमित को टक्कर मारी। विनय, अमित कुमार और सुमति टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। अमित का कहना है कि वह हादसा देखकर घबरा गए। वह तुरंत मदद के लिए करीब आधा किलोमीटर चले गए।

    कई वाहन चालकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। वह वापस आए तो तीनों को किसी ने एंबुलेस बुलाकर अस्पताल भेज दिया था। पता चलने पर वह भी अस्पताल पहुंचे। जहां पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी है। हादसे के वक्त इको चालक मौके पर ही मौजूद था, लेकिन बाद में वह भाग गया।

    पुलिस कंट्रोल में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि भिगान चौक के पास तीन व्यक्ति लहूलुहान हालत में पड़े हैं। पुलिस ने तीनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश की जा रही है।

    देवेंद्र कुमार, प्रभारी, थाना मुरथल।

    यह भी पढ़ें: Faridabad Accident: कार की टक्कर से पुलिस की गाड़ी पलटी, चार घायल; आरोपी ड्राइवर मौके से फरार