Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sports News: अंडर-17 फेडरेशन कुश्ती कप में हरियाणा के पहलवानों का जलवा बरकरार, 41 मेडल जीत बना चैंपियन

    By Nand kishor BhardwajEdited By: Vinay Kumar Tiwari
    Updated: Fri, 23 Sep 2022 05:23 PM (IST)

    भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि दिल्ली के जसौला गांव के नेताजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 21 व 22 सितंबर को आयोजित किए कुश्ती के अंडर-17 फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा के पहलवानों ने दबदबा कायम रखा।

    Hero Image
    अंडर-17 फेडरेशन कुश्ती कप में हरियाणा का जलवा, 41 मेडल जीत बना चैंपियन

    सोनीपत [नंदकिशोर भारद्वाज]। दिल्ली के जसौला गांव में 21 व 22 सितंबर को आयोजित कुश्ती के अंडर-17 फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने अपना जलवा बरकरार रखा। प्रतियोगिता में प्रदेश के 41 पहलवानों ने मेडल जीतकर तीनों वर्गों में ओवरआल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। सभी भार वर्गों में हरियाणा के पहलवानों ने मेडल जीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि दिल्ली के जसौला गांव के नेताजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 21 व 22 सितंबर को आयोजित किए कुश्ती के अंडर-17 फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा के पहलवानों ने दबदबा कायम रखा।

    तीनों भार वर्गों में हरियाणा के पहलवानों ने 41 मेडल जीते। ग्रीको रोमन, महिला वर्ग और फ्री स्टाइल में हरियाणा चैंपियन बना। फ्री स्टाइल में हरियाणा पहले, महाराष्ट्र दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहा। वहीं ग्रीको रोमन में हरियाणा पहले, दिल्ली दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहा। महिला वर्ग में हरियाणा पहले, दिल्ली दूसरे और महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा दूसरी कई टीमों में अधिकतर पहलवान हरियाणा के रहने वाले हैं।

    हरियाणा के इन पहलवानों ने जीते मेडल

    21 सितंबर को 45 किलो भारवर्ग में रूपेश ने गोल्ड, 60 में रविंद्र ने गोल्ड, 71 में नरेंद्र ने गोल्ड और साहिल ने ब्रांज, 92 भारवर्ग में रोहित ने ब्रांज, 48 में अभिषेक ने गोल्ड, 55 में सुमित ने ब्रांज, 65 में राहुल ने गोल्ड, 80 में अमन ने गोल्ड और विकास ने ब्रांज व 110 में रजत ने गोल्ड मेडल जीते।

    वहीं महिलाओं में 40 किलो में प्रीती ने गोल्ड, 46 में रीतिका ने गोल्ड और मोनिका ने सिल्वर, 53 में हंसिका ने सिल्वर और अंजलि ने ब्रांज, 61 में मंजू ने सिल्वर और अंतिम ने ब्रांज, 69 में किरण ने सिल्वर और कीर्ती ने ब्रांज मेडल जीते। प्रतियोगिता के दूसरे दिन फ्री स्टाइल के 48 किलो में सन्नी ने कांस्य, 55 में सुमित मलिक ने कांस्य, 65 में यश और अतुल कुमार ने कांस्य, 80 में पारस ने कांस्य, 110 में रोहित ने रजत पदक जीते।

    ग्रीको रोमन के 45 किलो में अंकित ने कांस्य, 51 में सुशील ने स्वर्ण, 60 में गौरव ने कांस्य, 71 में आकाश ने कांस्य, 92 में अजय ने कांस्य पदक जीते। वहीं महिला वर्ग में 43 में पूजा ने रजत व तनिशा ने कांस्य, 49 में नीतू ने स्वर्ण और सोनिया ने रजत, 57 में प्रिया ने स्वर्ण, 65 में सविता ने स्वर्ण और ईशिका ने रजत, 73 में सिमरन ने स्वर्ण और शिक्षा ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

    टीम चैंपियनशिप वर्ग- -प्रदेश-- अंक- -स्थानफ्री स्टाइल- हरियाणा-- 180- -प्रथमग्रीको रोमन--हरियाणा- -200- -प्रथममहिला- हरियाणा- -200- -प्रथम