चालबाज महिलाओं ने लिफ्ट ली और भरोसा जीता...फिर थार गाड़ी में रखा 10 लाख नकद से भरा बैग लेकर उड़नछू
सोनीपत में दो महिलाओं ने लिफ्ट लेकर एक युवक से 10 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। उन्होंने फ्लैट किराए पर लेने के बहाने युवक को फ्लैट में बंद कर दिया औ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत: लिफ्ट लेकर दो महिलाएं थार गाड़ी से 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर भाग गईं। महिलाओं ने लिफ्ट लेने के बाद बातचीत के क्रम में उसके बारे में जानकारी जुटाई।
जिसके बाद वहां फ्लैट किराये पर लेने की इच्छा जताई। युवक उनको फ्लैट पर ले गया तो महिलाएं उसे फ्लैट के अंदर बंद कर थार गाड़ी में रखा बैग लेकर भाग गईं।
शिकायत पर थाना मुरथल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले भी कार में सवार महिलाएं नशीला स्प्रे कर सोने का कड़ा निकाल ले गई थीं।
फ्लैट पर एक महिला बाहर ही खड़ी रही, दूसरी अंदर गई
गांव नांगल खुर्द के रहने वाले आशीष ने पुलिस को बताया कि वह 10 जून को अपनी थार गाड़ी में सवार होकर गढ़ शाहपुर रोड से जीटी रोड की ओर आ रहा था।
जब अर्द्धनारीश्वर मंदिर के पास पहुंचे तो वहां खड़ी दो महिलाओं ने लिफ्ट मांगी। उसने महिलाओं को गाड़ी में बैठा लिया। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह दोस्त के फ्लैट पर रहता है।
जिसके बाद महिलाओं ने फ्लैट किराये पर लेने की इच्छा जताई। जिसके बाद वह अपने दोस्त का फ्लैट दिखाने के लिए ले गया। वहां पहुंचने पर एक महिला बाहर खड़ी रही, जबकि दूसरी अंदर गई।
कार में रखा मोबाइल लेने के बहार चाबी मांगी, फिर भाग गईं
कुछ देर बाद मोबाइल लेने के बहाने दूसरी महिला ने गाड़ी की चाबी मांगी। फिर दोनों महिलाएं उसे फ्लैट में बंद कर फरार हो गईं।
कुछ देर बाद वह पड़ोसी की मदद से फ्लैट से निकला और नीचे पहुंचा तो थार गाड़ी खुली मिली। उसमें रखा 10 लाख रुपये का बैग गायब था।
मौके पर मौजूद एक महिला ने बताया कि दोनों महिलाएं तेजी से एग्जिट गेट की तरफ भागी थी। मामले की शिकायत डायल-112 को दी।
पुलिस का कहना है- सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही
पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में आरोपित महिलाओं की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। शिकायत पर थाना मुरथल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आसपास के क्षेत्र मेें लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपित महिलाओं की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
खरखौदा टोल पर कार सवार का सोने का कड़ा ले गई थी
दो दिन पहले खरखौदा टोल पर भी इसी तरह की वारदात हुई थी। झज्जर के गांव बादली के अमित से खरखौदा टोल के पास लिफ्ट मांगी थी। इसके बाद एक महिला ने पानी मांगा।
वह पानी देने लगा तो एक महिला ने उसके चेहरे पर नशीला स्प्रे कर दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता। महिलाएं उसके हाथ से साढ़े पांच तोले सोने का कड़ा निकाल कर पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी में बैठ कर फरार हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।