Sonipat Weather Update: शनिवार को धूप रही कम, उमस ने किया दिनभर परेशान; आज हो सकती है बारिश, गिरेगा तापमान
शनिवार को लोगों को दिनभर उमसभरी गर्मी के चलते पसीना-पसीना होना पड़ा। सुबह को बादल छाने और ठंडी हवा चलने से लोगाें को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा होने का अहसास हुआ। हालांकि कुछ ही देर में आर्द्रता बढ़ने से लोग पसीना-पसीना होने लगे।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। शनिवार को लोगों को दिनभर उमसभरी गर्मी के चलते पसीना-पसीना होना पड़ा। सुबह को बादल छाने और ठंडी हवा चलने से लोगाें को गर्मी से राहत मिली और मौसम खुशनुमा होने का अहसास हुआ।
हालांकि, कुछ ही देर में आर्द्रता बढ़ने से लोग पसीना-पसीना होने लगे। गर्मी के चलते बाजारों में भीड़भाड़ कम रही। तेज धूप नहीं होने के बावजूद लोगों को उमस के चलते परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग ने दो दिन तक हल्की वर्षा होने और तापमान में कमी आने का पूर्वाुमान जारी किया है।
विभाग के अनुसार जिले में 20 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान एक पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा अरब सागर में बनने जा रहे चक्रवात के आंशिक प्रभाव से नमी वाली हवाएं चलेंगी।
उनके कारण 17 जून की रात से 20 जून की दोपहर तक क्षेत्र में हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना है । जिससे तापमान में हल्की गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
क्या बोले मौसम विज्ञानी?
मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान है। दो दिन तक ज्यादातर स्थानों पर हल्की वर्षा हाेने से तापमान में कमी आएगी। उसके बाद उमस से लोगों को परेशानी हो सकती है। फिलहाल तेज धूप निकलने का पूर्वानुमान नहीं है।
- डॉ. प्रेमदीप सिंह, मौसम विज्ञानी-कृषि विज्ञान केंद्र, सोनीपत।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।