Sonipat Traffic Challan: दिल्ली-NCR में पुलिस ने काटे ताबड़तोड़ चालान, 130 गाड़ियों पर एक्शन
Sonipat Traffic Police सोनीपत में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहन चालकों के चालान काटे जिनमें 46 शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले 84 चालकों से 42 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। डीसीपी नरेंद्र कादियान ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत।(Sonipat Traffic Challan): सोनीपत जिले के नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने 130 वाहन चालकों के चालान काटे है, जिसमें से 46 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चला रहे थे।
84 वाहन चालक लाइन ड्राइविंग का उल्लंघन करते पाए गए। मंगलवार की रात सात बजे से 11 बजे तक ट्रैफिक पुलिस ने जिले में विभिन्न जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की।
शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों के चालान काटे। वहीं, लेन ड्राइविंग का उल्लंघन कर रहे 84 वाहन चालकों से 42 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
ट्रैफिक डीसीपी नरेंद्र कादियान ने लोगों से अपील कि है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।