Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुझ गए तीन घरों के चिराग, सोनीपत में हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा; मुरथल ढाबे पर खाना खाकर घर लौट रहे थे 4 दोस्त

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 10:15 AM (IST)

    सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई। मरने वालों में सचिन प्रिंस और शेखर शामिल हैं जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल है। चारों दोस्त मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    सोनीपत में दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत जनपद में नेशनल हाईवे-44 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और फिर उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर लगी कि कुछ मिनटों में कार जलकर राख हो गई। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि बीती देर रात नेशनल हाईवे-44 पर सेक्टर 7 के फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ है। गाड़ी में सवार सचिन, प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेखर उर्फ आदित्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि एक युवक तो जिंदा जल गया था। अभी विशाल नाम के शख्स का इलाज चल रहा।

    सचिन यूपी के बागपत के सिरसली का रहने वाला था और प्रिंस, शेखर, विशाल बिनौली यूपी के रहने वाले थे। चारों दोस्त बीती देर रात मुरथल के ढाबे पर खाना खाने आए थे। 

    बताया गया घर वापस जाते समय यह हादसा हुआ है। बहालगढ़ थाना पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।