Sonipat: रिटायर्ड कैप्टन के घर पर चोरों ने की सेंधमारी, उड़ा ले गए 20 लाख के आभूषण; दरवाजा काटकर घुसे थे चोर
सोनीपत के गीता कालोनी में रह रहे सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन के घर चोरों ने सेंध लगा दी। चोर उनके घर से लगभग 20 लाख रुपये की कीमत के सोने और चांदी के आ ...और पढ़ें

सोनीपत, जागरण संवाददाता। गीता कालोनी में रह रहे सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन के घर चोरों ने सेंध लगा दी। चोर उनके घर से लगभग 20 लाख रुपये की कीमत के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना के समय वे घर पर अकेले थे और कुछ गिरने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। जब वे कमरे से बाहर निकले ने दरवाजा कटा मिला और सामान बिखरा हुआ था। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
कैप्टन जगदीश की तीन बेटियां
सेवानिवृत्त कैप्टन जगदीश ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी मंजू नांगलोई और दूसरी बेटी शशि सोनीपत में शादीशुदा है। तीसरी बेटी तन्नू की अभी शादी नहीं हुई है। शशि व तन्नू उनके पास रहती है। पत्नी का एक साल पहले देहांत हो चुका है। उन्होंने बताया कि उसके साले के बेटे की शादी की सालगिरह थी। वह अपनी ससुराल गया था, लेकिन वापस लौट आया था।
दीवार के पास पड़ा मिला सूटकेस
उसके बाद अन्य स्वजन चले गए। वे रात को खाना खाकर सो गए। रात में एसी के चलते अधिक ठंड होने पर वे दूसरे कमरे में कूलर चलाकर सो गए। रात लगभग पौने एक बजे कुछ सामान गिरने की आवाज सुनने से उनकी नींद खुली और वे कमरे से बाहर निकले। दीवार के पास सूटकेस खुला पड़ा था और आभूषणों के कवर खाली थे। घर के अंदर अलमारियां खुली थीं और सामान बिखरा हुआ था।
चोर सोने की नौ अंगुठी, दो चेन, कानों के चार जोड़ी झुमके व टोपस, दो जोड़ी बालियां, गुजनी, पतरी, पंजाबी कंठी, तीन हार, टीका, कड़े, चांदी की चार जोड़ी पाजेब, छह चुटकी, 52 सिक्के चोरी कर ले गए। चोर उसकी बेटी शशि के अंगूठी, चेन, पुखराज नग, लाकेट, झुमका, हार, टाप्स, कड़े और अन्य आभूषण चोरी कर ले गए। चोर दरवाजा काटकर घर के अंदर घुसे थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।