Sonipat News: सामाजिक संगठनों ने भरी हुंकार, कहा- नहीं हटाने देंगे मंदिर; नोटिस का किया विरोध
सोनीपत के गांव राठधना में मंदिर की जमीन पर नोटिस के विरोध में ग्रामीणों ने धार्मिक संगठनों से मदद मांगी। जाट जोशी में हुई बैठक में हिंदू मंदिर रक्षक समिति बनाई गई। ग्रामीणों ने निगम से नोटिस वापस लेने और मंदिर को वैध करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। समिति गांवों में पंचायतें कर महापंचायत करेगी।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। गांव राठधना में मंदिर की जमीन को लेकर दिए गए नोटिस के विरोध में ग्रामीणों ने धार्मिक और सामाजिक संगठनों का सहयोग मांगा है। रविवार को गांव जाट जोशी में आयोजित बैठक में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्य पहुंचे।
हिंदू मंदिर रक्षक समिति के बैनर तले एकत्रित विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि मंदिर को वहां से नहीं हटाने देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम की ओर से मंदिर की जमीन को लेकर नोटिस दिया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है।
उनकी मांग है कि इस नोटिस को वापस लेकर निगम की ओर से स्पष्टीकरण दिया जाए। वहीं, मंदिर को वैधता प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि नगर निगम ने पंचायत की भावनाओं का सम्मान नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी परिणति नगर निगम को भंग करने की मांग और गांवों में पंचायती शासन की पुनःस्थापना हो सकती है।
वहीं, हिंदू मंदिर रक्षक समिति का गठन भी किया गया है। जो नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी गांवों के मंदिरों की रक्षा के लिए कार्य करेगी। यह समिति मंदिरों की पहले से बनी स्थानीय कमेटियों के साथ मिलकर सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रयास करेगी।
इसके अंतर्गत सभी गांवों में पंचायतें करके समिति का विस्तार किया जाएगा और फिर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंदिर संरक्षण और नगर निगम के विरोध की रणनीति तय की जाएगी। वहीं, जाट जोशी के ग्रामीणों ने गांव में प्रस्तावित बस स्टैंड के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।