Sonipat: पगड़ीधारी कार सवारों ने टोल पर किया हंगामा, मैनेजर व पुलिस को पीटा
Sonipat चार कारों में सवार पगड़ीधारी युवकों ने रविवार शाम को मुरथल टोल की चार लेन को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर को हथकड़ी लगाकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मैनेजर और उनकी टीम के सदस्यों से मारपीट की।

सोनीपत, जागरण संवाददाता: चार कारों में सवार पगड़ीधारी युवकों ने रविवार शाम को मुरथल टोल की चार लेन को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे टोल मैनेजर को हथकड़ी लगाकर अगवा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर मैनेजर और उनकी टीम के सदस्यों से मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से भी मारपीट की। खुद को यूनिवर्सल ला ग्रुप का सदस्य बताते हुए उन्होंने आइकार्ड दिखाने और इंडिया के कानून को मानने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने सभी 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने उनके पास से आठ हथकड़ियां व एक कृपाण बरामद की है।
मुरथल टोल प्लाजा के मैनेजर दीदार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम पर टोल की चार लेन जाम होने की सूचना मिली। बताया गया कि चार कारें टोल की अलग-अलग लेन को जाम करके खड़ी हैं। इससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंचे मैनेजर ने उनको लेन से वाहनों को हटाने को कहा। इस दौरान एक पगड़ीधारी युवक ने कार से उतरकर मैनेजर को हथकड़ी लगा दी और कार में घसीटने का प्रयास किया। इस दौरान टाेल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे ने कार सवारों ने मारपीट शुरू कर दी।
सूचना पाकर डायल-112 और मुरथल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपितों ने पुलिस टीम से भी मारपीट की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल मंगाकर सभी 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान आरोपितों ने टोल पर जमकर हंगामा किया और पुलिस कार्रवाई का विरोध किया।
पगड़धारी युवक खुद को विश्वस्तरीय ग्रुप युनिवर्सल ला के सदस्य बता रहे हैं। उन्होंने खुद पर भारत का कानून लागू नहीं होने की रट लगाए रखी। मुरथल थाना पुलिस और सीआइए-2 की टीम आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
चेसिस नंबरों से की जा रही कारों की जांच
पगड़ीधारी युवकों के पास से बरामद कार वैगनआर का नंबर यूएलसीटी-22315, पोलो कार का नंबर यूएलसीटी-88822, मारुति स्विफ्ट का नंबर यूएलसीटी-22397 और एसएक्स-4 का नंबर यूएलसीटी- 3012 हैं। पुलिस उनके चेसिस नंबर से पहचान करने का प्रयास कर रही है।
टाेल को जाम करने और मैनेजर को अगवा करने के प्रयास की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। पगड़ीधारी युवकों ने पुलिस टीम पर भी हमला किया। खुद को युनिवर्सल ला के सदस्य बताते हुए वह इंडियन कानून नहीं मानने की रट लगाए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। उनकी पहचान और पता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। -इंस्पेक्टर रवि कुमार, एसएचओ, थाना मुरथल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।