Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा में सहपाठी ने छात्र के पेट में मारा चाकू, आरोपी बोला- स्कूल से नाम कट गया, अब बात इज्जत पर आ गई

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 07:47 AM (IST)

    सोनीपत के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सहपाठी ने चाकू से हमला किया। कक्षा में दो छात्रों के बीच झगड़ा हो रहा था जिसे शांत कराने की कोशिश में नौवीं कक्षा के छात्र अमन को चाकू मार दिया गया। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भी दी कि स्कूल से नाम कटने के बाद अब इज्जत की बात है। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    उपचारधीन घायल छात्र अमन। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर के गढ़ी ब्राह्माण स्थित राजकीय स्कूल में एक सहपाठी ने छात्र को चाकू मार दिया। वारदात के वक्त कक्षा में अध्यापक नहीं थे। इसी दौरान दो सहपाठियों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव कर रहे छात्र पर एक सहपाठी ने चाकू से वार कर दिया। वारदात के बाद आरोपित छात्र फरार हो गया। इसके बाद आरोपित ने इंस्टाग्राम पर मैसेजे भेज कर धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने मैसेज में लिखा कि स्कूल वालों ने उसका नाम काट दिया है। अब बात इज्जत पर आ गई। पीड़ित छात्र आरोपित की धमकी से सहमा है। फिलहाल उसका खानपुर मेडिकल में इलाज चल रहा है। स्वजन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    सुभाष नगर के रहने वाला 15 वर्षीय अमन गढ़ी ब्राह्मण के राजकीय स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ रहा है। उसने बताया सोमवार को भी वह कक्षा में था। इसी दौरान दो छात्रों का आपस में झगड़ा हो गया। इनमें से एक छात्र ने दो दिन पहले उसकी शर्ट भी फाड़ दी थी।

    अमन का कहना है कि वह बीच बचाव करने लगा तो उसकी शर्ट फाड़ने वाले छात्र ने रंजिश में पेट पर चाकू से वार कर दिया। चाकू मार कर आरोपित छात्र मौके से भाग गया। जिसके बाद अन्य छात्र अमन को तुरंत प्राचार्य के पास लेकर गए। जिसके बाद अध्यापकों ने अमन को अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया। फिलहाल अमन का इलाज चल रहा है।

    आरोपित ने इंस्टाग्राम पर भेजे धमकी भरे मैसेज 

    चाकू मारने के दौरान आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित ने उसे इंस्टाग्राम पर भी धमकी भरे मैसेज भेजे। आरोपित ने मैसेज में लिखा कि उसकी वजह से स्कूल से उसका नाम कटा है। अब बात इज्जत पर आ गई है। तुझे जान से मार दूंगा। सुभाष नगर में भी गया था, लेकिन तेरा घर नहीं मिला। धमकी से घायल छात्र सहमा हुआ है।

    घायल छात्र का इलाज चल रहा है। स्थिति में सुधार होने पर उसके बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रों और स्टाफ सदस्यों से जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

    नरेंद्र सिंह, प्रभारी, कोर्ट कॉप्लेक्स चौकी