सोनीपत से इस रूट पर चलेगी रोडवेज बस, ग्रामीणों को मिलेगी राहत
सोनीपत-गोरड़ रोडवेज बस सेवा जो यात्रियों की मांग पर एक सप्ताह से बंद थी सोमवार से फिर शुरू हो रही है। इससे ककरोई भदाना समेत कई गांवों के ग्रामीणों को राहत मिलेगी जिन्हें निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था। परिवहन मंत्री के निर्देशानुसार हर गांव तक बस सेवा पहुंचाने का लक्ष्य है। अधिकारियों ने सेवा नियमित करने का आश्वासन दिया है।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। यात्रियों की मांग पर एक सप्ताह से बंद सोनीपत-गोरड़ रोडवेज बस सेवा सोमवार से फिर से शुरू की जा रही है। इससे ककरोई, भदाना, खेड़ी, निरथान, बिधलान, सिलाना और गोरड़ समेत एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।
सोनीपत गोरड़ रूट पर पहले निजी बसें चलती थीं, लेकिन इनका संचालन काफी समय से बंद है। ग्रामीणों की मांग पर विभाग ने यहां एक मिनी रोडवेज बस शुरू की थी, जो 17 अगस्त से बंद थी। बस का संचालन न होने से यात्रियों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा था।
सुबह शहर आने और दिन में गांव लौटने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने विभाग से सेवा नियमित करने की मांग उठाई थी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब यह बस सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
परिवहन मंत्री पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि हर गांव तक बस सेवा पहुंचनी चाहिए। ऐसे में इस रूट पर बस सेवा फिर से शुरू होने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। अब लोग आसानी से शहर आ-जा सकेंगे और सार्वजनिक परिवहन पर भरोसा भी बढ़ेगा।
ग्रामीणों की मांग पर गोर्ड के लिए बस सेवा फिर से शुरू की जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।
-कर्मबीर गहलावत, डीआई, सोनीपत डिपो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।