Sonipat: रिटायर्ड कैप्टन ने महिला मित्र को दिया 20 लाख का आभूषण, फिर रचा चोरी का झूठा नाटक; दोनों गिरफ्तार
गोहाना की पुलिस ने गीता कालोनी से सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन जगदीश के घर से 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी की घटना का पटाक्षेप कर दिया। सेवानिवृत्त कैप्टन ...और पढ़ें

सोनीपत, जागरण संवाददाता। शहर थाना गोहाना की पुलिस ने गीता कालोनी से सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन जगदीश के घर से 20 लाख रुपये के आभूषण चोरी की घटना का पटाक्षेप कर दिया। सेवानिवृत्त कैप्टन ने परिवार को धोखा देने की नीयत से महिला मित्र के साथ मिलकर चोरी का नाटक किया था। उन्होंने खुद ही महिला मित्र को आभूषण दिए थे।
पुलिस में दी झूठी शिकायत
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को पुलिस ने दोनों का अदालत में पेश किया, जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जगदीश ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह 22 अप्रैल की रात को घर पर अकेला था और उसके स्वजन बाहर गए थे। रात को कुछ गिरने की आवाज सुनकर उसकी नींद खुली गई थी और वह कमरे से बाहर निकला तो सामान बिखरा था।
20 लाख रुपये के आभूषण की चोरी
उसने अपने और उसकी बेटी के 20 लाख रुपये की कीमत के आभूषण चोरी होने की बात कही थी। उनके साथ एक शादीशुदा बेटी पति के साथ रहती है ,जबकि एक बेटी अविवाहित है। जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। डीसीपी भारती डबास के आदेश पर पुलिस ने गहनता से जांच की। जब पुलिस जांच के लिए उनके घर पहुंची तो स्वजन ने ही जगदीश पर शक जता दिया।
जांच में नाटक का पता चला
इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की तो घटना का भेद खुलता चला गया। जांच में सामने आया कि जगदीश ने महिला मित्र के साथ मिलकर आभूषण चोरी होने का नाटक किया था। उसने परिवार को धोखा देने की नीयत से खुद महिला मित्र को आभूषण दिए थे। पुलिस महिला के पास पहुंची तो वह सवालों में उलझ गई। महिला जगदीश के घर पर घरेलू काम करने आती थी।
पुलिस ने महिला से आभूषण बरामद कर लिए। झूठा मामला दर्ज कराने और उसमें सहयोग देने पर पुलिस ने जगदीश और महिला को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी डबास ने कहा कि झूठे मामलों से पुलिस और अदालत का समय और साधन बर्बाद होते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झूठे मामले दर्ज कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।