Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR में इस बार यहां पर रामलीला की होगी धूम, दर्शकों के लिए बैठने के साथ झूले और खाने-पीने के लगेंगे स्टॉल

    सोनीपत के श्री ठाकुरद्वारा पंचायती मंदिर में श्रीरामलीला के मंचन की तैयारियां ध्वज पूजन के साथ शुरू हो गई हैं। हनुमानजी की अगुवाई में शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से गुजरी। वृंदावन के कलाकार 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन करेंगे। दर्शकों के लिए बैठने झूले और खाने-पीने के स्टॉल की व्यवस्था की गई है। ध्वजारोहण कार्यक्रम श्रीरामलीला की तैयारियों का पहला चरण है।

    By sandeep kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    22 सितंबर से शुरू होगी रामलीला, ध्वजारोहण के साथ शुरू हुई की तैयारियां

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। बड़ा हलवाई हट्टा स्थित श्री ठाकुरद्वारा पंचायती मंदिर में ध्वज पूजन और शोभायात्रा के साथ श्रीरामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

    शाम को चार बजे ध्वज पूजन के बाद ध्वज शोभायात्रा श्री हनुमानजी की अगुवाई में बैंडबाजों के साथ निकाली गई। शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए शाम 6:15 बजे रामलीला मैदान पहुंची है।

    श्री रामलीला सभा के प्रधान महेन्द्र मंगला ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रीरामलीला का आयोजन किया जाएगा। वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकार 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक कामी रोड स्थित रामलीला मैदान में रामकथा का मंचन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। मैदान में बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ झूले, खाने-पीने के स्टाल और भव्य आतिशबाजी का भी प्रबंध किया गया है। ध्वजारोहण कार्यक्रम श्रीरामलीला की तैयारियों का प्रथम चरण है। आगे मंचन से पहले विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

    इस अवसर पर राजकुमार गोयल, अमित कुच्छल, महेंद्र वर्मा, गजेन्द्र मंगला, प्रवीण गोयल, रणवीर सिंह खत्री, वीरेंद्र कटारिया, स्वतंत्र गौड़, अशोक खत्री, अमित शर्मा, पंडित अमित शौनक, पंडित महेश मुदगिल, आरके. कुच्छल, राकेश राणा और वीरेंद्र कुच्छल सहित अन्य मौजूद रहे।