Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: सोनीपत में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 14 दिन में 1206 लोगों पर हुआ एक्शन

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:47 PM (IST)

    सोनीपत पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। 14 दिनों में 1206 चालान किए गए जिनमें गलत लेन में ड्राइविंग शराब पीकर गाड़ी चलाना और प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल करने वाले शामिल थे। पुलिस का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क हादसों को कम करना है।

    Hero Image
    पुलिस की रडार पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले।

    दीपक गिजवाल, सोनीपत। यातायात नियमों का उल्लंघन करने में शान समझने वाले वाहन चालक पुलिस की रडार पर है। यातायात पुलिस ने 14 दिन के अंदर ऐसे 1206 वाहन चालकों के चालान किए है।

    इस दौरान पुलिस की नजर खासकर गलत लाइन में वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों और प्रेशर हार्न का इस्तेमाल करने वालों पर रहीं। अभियान के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ खुद भी सड़कों पर उतरे। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त अमित धनखड़ ने बताया कि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। धनखड़ ने कहा कि गलत लेन में गाड़ी चलाना, प्रेशर हार्न का इस्तेमाल और नशे में वाहन चलाना न केवल चालक के लिए, बल्कि सड़क पर मौजूद हर व्यक्ति के लिए खतरनाक है।

    अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क हादसों को कम करना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    ये आंकड़े बयां कर रहे लापरवाही का आलम 

    जिले में हर औसत 36 हादसे हो रही है। वहीं, औसतन सड़क हादसों में 42 लोगों की मौत हो रही है। पुलिस औसतन हर महीने एक हजार से ज्यादा ऐसे वाहन चालकों के चालान करते है। जिन्होंने सुरक्षा के लिए हेलमेट तक नहीं पहना होता। जबकि औसतन 250 सीट बेल्ट के चालान काटे जा रहे है। जबकि औसतन 870 ओवर स्पीड के चालान काटे जाते है। इन नियमों की उल्लंघना हादसों के साथ ही मौत का कारण भी बन रही है।

    नंबर गेम :

    • 1206 चालान किए है पुलिस ने 14 दिन के अंदर
    • 912 चालान किए गलत लाइन में ड्राइविंग करने पर
    • 230 चालान किए शराब पीकर वाहन चलाने वालों के
    • 47 वाहनों के चालान किए प्रेशर हार्न बजाने वालों के
    • 17 चालान किए बुलेट पटाखा बजाने वाले वाहन चालकों के

    सख्ती बढ़ी तो हादसों में मौत दर घटी 

    जिले में जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है। वहीं, मार्गों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ रहा है। जिले से 52 किलोमीटर लंबा पैरिफेरल एक्सप्रेस वे, 56 किलोमीटर जीटी रोड, 60 किलोमीटर सोनीपत-गोहाना स्टेट हाईवे और 66 किलोमीटर 334वीं नेशनल हाईवे गुजरता है।

    यहां थोड़ी सी चूक जानलेवा बन जाती है। ऐसे में पुलिस की सख्ती से हादसों में मौत का ग्राफ भी पिछले सालों के मुकाबले घटा है। 2023 में जहां 2022 के मुकाबले मौत के प्रतिशत में 2.8 प्रतिशत की कमी आई थी। वहीं, 2024 में 33.25 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

    किसके लिए कितना जुर्माना निर्धारित

    • नशे में गाड़ी चलाना पहला अपराध -- -- -- -- -- -- 10,000 रुपये जुर्माना, 6 महीने की जेल
    • दूसरा अपराध -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- 15,000 रुपये जुर्माना, 2 साल की जेल
    • तेज गति से वाहन चलाना -- -- -- -- -- -- -- -- 1,000-2,000 रुपये
    • खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना व सिग्नल जंपिंग -- 1,000-5,000 रुपये जुर्माना, लाइसेंस जब्त, 6 महीने से 1 साल की जेल
    • बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना -- -- -- -- -- -- -- 5,000 रुपये जुर्माना
    • बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना -- -- 5,000 रुपये
    • अयोग्यता के बावजूद गाड़ी चलाना -- -- -- -- -- - 10,000 रुपये
    • लाइसेंसिंग शर्तों का उल्लंघन करना -- -- -- -- -- -25,000 से 1 लाख रुपये
    • वैध फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना गाड़ी चलाना -- -- 2,000–5,000 रुपये
    • पंजीकरण प्रमाणपत्र के बिना वाहन चलाना -- -- -- 2,000 रुपये
    • 18 वर्ष से कम आयु में गाड़ी चलाना -- -- -- -- -- 25,000 रुपये, अभिभावक या मालिक को 3 साल कैद
    • सार्वजनिक सड़कों पर वाहन दौड़ाना -- -- -- -- -- -5,000 रुपये
    • आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता न देना -- -- -- 10,000 रुपये
    • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग -- -- 1,000 रुपये

    सड़क पर होने वाले हादसों में कमी लाने और वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। इसके बाद भी नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

    - अमित धनखड़, एसीपी, यातायात