Sonipat News: दिव्यांग नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
नाबालिग दिव्यांग छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में खरखौदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सोनू खरखौदा का रहन ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, खरखौदा। नाबालिग दिव्यांग छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में खरखौदा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सोनू खरखौदा का रहने वाला है, जबकि आरोपित विकास बखेता, जिला रोहतक हाल खरखौदा का रहने वाला है।
खरखौदा थाने में एक व्यक्ति ने कई दिन पहले शिकायत दी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी दिव्यांग है, जोकि पढ़ने के लिए स्कूल गई थी, लेकिन इसके बाद वह घर पर नहीं लौटी। अपने स्तर पर उन्होंने बेटी को तलाश किया, लेकिन जब उसके बारे में कहीं पर भी पता नहीं चला तो मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग छात्रा को बरामद किया, पुलिस जांच में सामने आया कि उसे बहला फुसलाकर दो युवक ले गए और उनमें से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।