Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: शराब कारोबारी की रेकी करने वाला गिरफ्तार, हत्या से पहले शूटरों को दी थी लोकेशन; मुरथल ढाबे पर 35 राउंड किए थे फायर

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 06:45 PM (IST)

    शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्याकांड में पुलिस ने षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने रेकी कर सुंदर मलिक की लोकेशन शूटरों को दी थी। जिसके बाद मुरथल के गुलशन ढाबे पर 35 राउंड फायरिंग कर सुंदर की हत्या की गई थी। गिरफ्तार आरोपित सन्नी फौगाट उर्फ फौजी गांव कैलाना का रहने वाला है। आरोपित पर पहले से अवैध हथियार और मारपीट के चार मुकदमें है।

    Hero Image
    शराब कारोबारी की रेकी करने वाला गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्याकांड में पुलिस ने षड्यंत्रकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने रेकी कर सुंदर मलिक की लोकेशन शूटरों को दी थी। जिसके बाद मुरथल के गुलशन ढाबे पर 35 राउंड फायरिंग कर सुंदर की हत्या की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपित सन्नी फौगाट उर्फ फौजी गांव कैलाना का रहने वाला है। आरोपित पर पहले से अवैध हथियार और मारपीट के चार मुकदमें है। जिनमें से तीन दिल्ली और एक फरीदाबाद में दर्ज है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश कर नौ दिन के रिमांड पर लिया है।

    गांव सरगथल फिलहाल आईटीआई चौक के पास पटेल नगर के रहने वाले शराब कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा(36) शनिवार रात करीब 10 बजे गुलशन ढाबे की पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पहुंचा था। वह रात को वहीं गाड़ी में ही सो गया।

    सुबह करीब साढ़े आठ बजे होंडा अमेज कार सवार हमलावर ढाबे पर पहुंचे। कार से उतरे दो हमलावरों ने गाड़ी में बैठे सुंदर पर फायरिंग शुरू कर दी। घायल सुंदर ने एक हमलावर को दबोच लिया था, लेकिन उसका दूसरा साथी सुंदर पर गोलियां बरसाता रहा। उसकी मौत होने तक हमलावर गोलियां मारते रहे।

    इसके बाद हमलावर कार में सवार होकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर करीब 35 खोल बरामद किए थे। मृतक के ममेरे भाई सुनील कुमार के बयान पर गांव के श्यामा और अजय के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र रचने का मुकदमा दर्ज कर लिया था।

    पुलिस को हत्या में प्रयुक्त कार झुंडपुर के पास खड़ी मिली थी। जांच करने पर पता चला कि कार दिल्ली के सरस्वती विहार से चोरी हुई थी। अब मुरथल थाना प्रभारी जसपाल के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपित सन्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने सुंदर की रेकी कर लोकेशन शूटरों को दी थी।