Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: मलिकपुर-ताजपुर का रास्ता एक महीने से बंद, दूषित पानी से गुजर रहे लोग

    सोनीपत के मलिकपुर और ताजपुर गांव में जोहड़ ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या बढ़ गई है। मुख्य मार्ग डूबने से ग्रामीणों और विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है वे दूषित पानी से गुजरने को मजबूर हैं। सरपंच ने बजट की कमी के कारण जोहड़ की खुदाई नहीं करवा पाए जिससे समस्या और बढ़ गई है। पाइपलाइन ब्लॉक होने से पानी का निकास भी बाधित है।

    By Nand kishor Bhardwaj Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    गांव मलिकपुर से ताजपुर जाने वाले रास्ते पर भरा जोहड़ का दूषित पानी। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। जलभराव से शहरी ही नहीं गांवों के लोग भी परेशान हैं। गांव मलिकपुर और ताजपुर को जोड़ने वाले मुख्य रास्ते के साथ एक जोहड़ है। इसमें गांव का दूषित पानी जाता है। सीजन की पहली वर्षा होते ही जोहड़ ओवरफ्लो होने से यह रास्ता पानी में डूब गया। इससे दोनों गांवों की कनेक्टिविटी बंद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दूषित पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं विद्यर्थी रास्ता बंद होने से खेतों से होकर गुजर रहे हैं। पानी में दोपहिया बंद होने से लोग परेशान हैं। वहीं सरपंच बजट न मिलने से कोई विकल्प खोजने में नाकाम है।

    गांव मलिकपुर बलबीर सैनी, गौरव त्यागी, नरेश त्यागी, प्रदीप त्यागी, राजकुमार, राजकिशन, रामेसर, पवन, राजू, धनेश व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मलिकपुर से ताजपुर जाने वाला रास्ता ताल वाले जोहड़ के दूषित पानी से भरा हुआ है।

    यहां पर एक महीने से तीन फुट से अधिक पानी भरा है। दोनों गांवों का मुख्य रास्ता होने के कारण दोनों गांव के लोग परेशान हैं। गांव मलिकपुर के सरपंच विक्की कुमार ने बताया कि वर्षा के सीजन से पहले ही उन्होंने गांव के इस जोहड़ की खोदाई के लिए बजट की मांग की थी, लेकिन बजट न मिलने के कारण जोहड़ की खोदाई नहीं होने से पहली वर्षा से ही यहां पर पानी भरा है, जिस कारण रास्ता बंद है।

    इस जोहड़ा का पानी बूढ़ी वाले तालाब में पाइप लाइन के जरिये भेजा जा रहा था, लेकिन लाइन ब्लाक होने से अब जोहड़ ओवरफ्लो हो गया है। वहीं बूढ़ी वाला तालाब भी पूरा भरा हुआ है। जहां पर पाइप लाइन है, उसके काफी ऊपर भी अब वर्षा के सीजन के बाद ही लाइन को साफ करवा कर इसका समाधान किया जाएगा।