Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई की राह चले टमाटर और तरबूज, सब्जियों और फलों के दाम ने छुड़ाए लोगों के पसीने; देखें लिस्ट

    गोहाना में भीषण गर्मी के चलते सब्जियों के दामों में भारी वृद्धि हुई है। टमाटर के दाम ढाई गुना तक बढ़ गए हैं जबकि तरबूज के दाम भी दोगुने हो गए हैं। स्थानीय उत्पादन प्रभावित होने और हिमाचल प्रदेश से आवक कम होने के कारण मटर और गोभी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। किसानों को सिंचाई में भी परेशानी हो रही है।

    By Paramjeet Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 13 Jun 2025 06:28 PM (IST)
    Hero Image
    शहर की पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदते हुए लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना। भीषण गर्मी शुरू होने साथ ही सब्जियों के भाव भी तेवर दिखाने लगे हैं। सबसे ज्यादा भाव टमाटर के बढ़े हैं। एक माह में टमाटर के भाव ढाई गुना तक बढ़ गए हैं। तरबूज के भाव में भी दो गुना तक उछाल आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश से आ रही मटर और गोभी के भाव भी काफी तेज हैं। लहसुन भी तेजी पकड़ने लगा है। घीया, तोरी और भिंडी के भाव में भी मामूली उछाल आया लेकिन आम आदमी की पहुंच में हैं।

    पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से स्थानीय सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ने लग गया है। अधिक गर्मी में उत्पादन कम होता है, जिससे अब सब्जियों के भाव बढ़ने लगे हैं।

    स्थानीय किसान इन दिनों टमाटर, तोरी, घीया, भिंडी, बैंगन, शिमला मिर्च, तरबूज व खरबूजा उगाते हैं। पिछले दिनों हुई वर्षा से खरबूजे की फसल प्रभावित हुई थी। अब खरबूजा खत्म होने पर पहुंच गया है। गर्मी के चलते तरबूज व टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ने लगा है, जिससे दोनों के भाव बढ़ गए हैं।

    अधिक गर्मी में धनिया की पैदावार भी घट जाती है। मई के प्रथम सप्ताह तक स्थानीय गोभी की आवक मंडी में हो रही थी, जो अब खत्म हो चुकी है। अब हिमाचल प्रदेश से गोभी की आवक हो रही है, जिसके भाव काफी तेज हो गए हैं।

    सब्जी -- मई भाव -- -जून में भाव -- भाव कम बढ़े (%)

    टमाटर -- -25 -- -60 -- -140 %

    मटर -- -120 -- -140 -- -14 %

    तोरी -- -20 -- -25 -- -20 %

    भिंडी -- -30 -- -40 -- -25 %

    तरबूज -- -20 -- -25 -- 20 %

    आलू -- -- 25 -- -30 -- -20 %

    लहसुन -- -160 -- -200 -- -22 %

    गोभी -- -20 -- -60 -- -200 %

    पहले प्री मानसून से सब्जियां प्रभावित हुई। अब कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिक गर्मी से सब्जियों के उत्पादन पर असर पड़ता है। किसानों को सिंचाई भी करनी पड़ती है। इस बार सब्जियों में कुछ जगह सफेद मक्खी का प्रकोप देखने को मिला।

    हरपाल, बागवानी विकास अधिकारी, गोहाना