Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: आखिर इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 13 Jun 2025 03:38 PM (IST)

    सोनीपत के नागरिक अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होगी जिससे मरीजों को राहत मिलेगी। रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति हो चुकी है और कमरा नंबर 51 में अल्ट्रासाउंड केंद्र तैयार किया जा रहा है। पहले यह सुविधा बंद होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता था।

    Hero Image
    तीन साल बाद शुरू होंगे अल्ट्रासाउंड। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में जिला नागरिक अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू होने जा रही है। पंचकूला से आए धर्मेंद्र यादव ने बतौर रेडियोलाजिस्ट अस्पताल में कार्यभार संभाल लिया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से रूम नंबर 51 में अल्ट्रासाउंड केंद्र तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में इस रूम में दंत रोग की ओपीडी संचालित है, जिसे अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागरिक अस्पताल में पहले ब्लड बैंक के साथ अल्ट्रासाउंड केंद्र स्थापित था, लेकिन करीब तीन वर्ष पूर्व रेडियोलाजिस्ट रीटा के रोहतक पीजीआइ में डेपुटेशन पर चले जाने के बाद यह सेवा बंद हो गई थी। तब से मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर जाना पड़ रहा था। निजी लैंब में अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज से 700 रुपये से 1000 रुपये तक वसूल किए जाते हैं।

    नागरिक अस्पताल में दोबारा रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति होने से अल्ट्रासाउंड सेवा दोबारा शुरू की जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने रूम नंबर 51 का चयन इसलिए किया है क्योंकि इसके समीप शौचालय की सुविधा उपलब्ध है, जो अल्ट्रासाउंड केंद्र के लिए आवश्यक है।

    रोजाना 150 से अधिक मरीजों को मिलेगा फायदा

    जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना दो हजार से अधिक की ओपीडी है। चिकित्सकों द्वारा मेडिसिन वार्ड में पेट दर्द, गायनी विभाग में गर्भवती व महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जाती है। जरूरत में रोजाना 150 से अधिक मरीजों को महंगे रेटों पर अल्ट्रासाउंड कराने पड़ते हैं। अस्पताल में सुविधा मिलने पर मरीजों को रुपये खर्च नहीं करने होंगे और अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड हो सकेंगे।

    एक्सरे की भी है नई मशीन

    मुख्यालय की तरफ से जिला नागरिक अस्पताल में एक्सरे की नई मशीन भेजी गई है। मशीन का इंस्टाल करने का काम किया जा रहा है। एक्सरे की मशीन इंस्टाल होने के बाद मरीजों के तेजी से एक्सरे किए जाएंगे। मरीजों को एक्सरे के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।

    अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति हो गई है। जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। अल्ट्रासाउंड वार्ड रूम नंबर 51 में बनाया जाएगा। मौजूदा समय में वहां पर दंत रोग की ओपीडी है, जिसे स्थानांतरित किया जा रहा है। - डा. ज्योत्सना, सिविल सर्जन, सोनीपत