सोनीपत में मालिक की कुर्सी पर बैठकर दराज तोड़ा, फिर 3.5 लाख रुपये और 1500 यूएस डालर किए चोरी
गोहाना की पुरानी अनाज मंडी में एक दुकान में चोरी हुई जिसमें चोर ने 3.5 लाख रुपये और 1500 यूएस डॉलर चुरा लिए। सीसीटीवी में कैद हुई घटना में चोर दुकान मालिक की कुर्सी पर बैठा और दराज तोड़कर चोरी की। इसी तरह सोनीपत रोड स्थित सब्जी मंडी में आढ़ती के दो लाख रुपये चोरी हो गए। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गोहाना। शहर की पुरानी अनाज मंडी में चोर एक दुकान में घुस गया। उसने मालिक की कुर्सी पर आराम से बैठकर दराज तोड़ा और उससे 3.5 लाख रुपये और 1,500 यूएस डालर चोरी कर लिए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शहर थाना गोहाना में केस दर्ज किया गया है।
शहर में सतनगर में रहने वाले हिमांशु ने पुरानी अनाज मंडी में कैटल फीड की दुकान कर रखी है। वह शनिवार रात लगभग आठ बजे दुकान बंद करके घर आ गया था। रविवार को दुकान पर गया तो काउंटर का दराज टूटा मिला। इसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
कमीज उतारकर ढक लिया चेहरा
तब उसे पता चला कि शनिवार को उसके दुकान से जाने के एक घंटे बाद एक युवक छत से सीढ़ियों के रास्ते अंदर आया। युवक ने कमीज उतारकर अपना चेहरा ढक रखा था। वह लगभग एक घंटे तक दुकान में रहा और दुकान के अंदर ही बनाए गए ऑफिस में गया।
वह बार-बार उसकी कुर्सी पर बैठा और दराज तोड़ने की कोशिश की। दो-तीन बार कोशिश करने के बाद दराज टूटी। युवक दुकान से साढ़े तीन लाख रुपये और डालर चोरी कर ले गया। शहर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
सब्जी मंडी में आढ़ती के दो लाख रुपये चोरी
शहर में सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी से आढ़ती विशाल मेहता के दो लाख रुपये चोरी कर लिए गए। शहर थाना में केस दर्ज किया गया। उसने पुलिस को बताया कि वह रविवार को अपनी दुकान पर फल बेच रहा था। उसने कुर्सी पर बैग रखा था, जिसमें दो लाख रुपये थे। अज्ञात व्यक्ति ने उस बैग को चोरी कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।