सोनीपत में मंदिरों के जीर्णोद्धार की मुहिम शुरू, पहले आओ के आधार पर होगा काम
सेफ इंडिया फाउंडेशन और गोमुख वर्ल्ड फाउंडेशन ने सोनीपत के मंदिरों के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है। वे पूजा सामग्री की कमी मूर्ति मरम्मत रंग-रोगन और अन्य सुधार कार्य करेंगे। यह मुहिम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरू की गई है जिसमें निगम क्षेत्र के मंदिर शामिल हैं। चावला कॉलोनी के शिव शक्ति मंदिर का पहला आवेदन प्राप्त हुआ है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। समाजसेवी संस्था सेफ इंडिया फाउंडेशन व गोमुख वर्ल्ड फाउंडेशन ने मिलकर सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंदिरों में सुविधा एवं सुधार के लिए एक मुहिम चलाई है। जिसके तहत किसी मंदिर में पूजा सामग्री की कमी हो।
इसके अलावा मूर्ति खंडित हो, रंग रोगन की आवश्यकता हो, भगवान की मूर्ति पर पोशाक की आवश्यकता हो, त्रिवेणी लगानी हो, पानी या बैठने की व्यवस्था करवानी हो या मंदिर में मरम्मत की आवश्यकता हो, यह सब कार्य संस्था करवाएगी। संस्था द्वारा सार्वजनिक मंदिरों में पहले आओ के आधार पर मंदिर की हालत देखकर करवाई जाएगी।
संस्था प्रधान संजय सिंगला, चेयरमेन वाईके त्यागी व गोमुख वर्ल्ड फाउंडेशन के डायरेक्टर सुरेश कानन गोयल ने बताया कि यह सब मंदिरों को जीर्णोद्धार करने की एक कोशिश की जा रही है, जिसके पहले चरण में सिर्फ निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंदिरों को इस मुहिम में ठीक करवाया जाएगा। उसके बाद अगला चरण शुरू होगा।
यह पहल जो मंदिर बंद होने की कगार पर है, उनमें दोबारा से पूजा शुरू कराने को लेकर की जा रही है और यह सिर्फ सार्वजनिक मंदिरों के लिए होगी, निजी मंदिरों के लिए नहीं। संजय सिंगला ने बताया कि जिन मंदिर के आवेदन आएंगे उनकी कमेटी जांच करके कार्य शुरू किया जाएगा।
अभी तक चावला कॉलोनी के शिव शक्ति मंदिर का आवेदन प्राप्त हुआ है। कमेटी में अभी तक एडवोकेट अरविंद मित्तल, दिनेश कुच्छल, सितांशु सुरेश कानन गोयल जुड़े हैं, अभी और सदस्यों को भी जोड़ा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।