NCR के इस इलाके में वायु प्रदूषण होगा छू मंतर! इस उपाय से रोजाना मिलेगी 230 लाख लीटर ऑक्सीजन
सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में 24 अगस्त को 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव आयोजित होगा। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे जिससे पर्यावरण को प्रतिदिन 230 लाख लीटर ऑक्सीजन मिलेगी। कार्यक्रम में राव नरबीर सिंह अरविंद शर्मा और अन्य विधायक भी शामिल होंगे।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 24 अगस्त को आइएमटी खरखौदा में 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पांच एकड़ में घना जंगल विकसित करने के लिए 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
इन पौधों के पेड़ बनने पर प्रतिदिन औसतन 230 लाख लीटर ऑक्सीजन पर्यावरण में उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने बताया कि नीम, बरगद, पीपल, शीशम, जामुन, गुलमोहर, शहतूत, बेर, गुड़हल, तुलसी, नींबू, करी पत्ता, सोहजना, सीता अशोक, हसिंगार, अमरूद, रेशमी कपास, शतावरी, अंगूर की बेल, रातरानी, चांदनी, लहसुन की बेल, अंजीर, इमली, आंवला, आम व पिलखन आदि के औषधीय, धार्मिक, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह वन महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे तथा सहकारिता, जेल एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और संत निरंकारी मिशन के महासचिव सुखदेव सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि वन महोत्सव में राई से विधायक कृष्ण गहलावत, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत से विधायक निखिल मदान और खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा उपस्थित रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।