दिल्ली-एनसीआर में SMDA के Bulldozer Action से मचा हड़कंप, देखते ही देखते मिट्टी में मिल गए पक्के मकान
सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने बड़वासनी गांव में 420 वर्ग मीटर में बने अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जिसमें 12 कमरे थे। एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने लोगों से अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने की अपील की क्योंकि वहां मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलतीं। उन्होंने कहा कि निर्माण से पहले एसएमडीए से अनुमति लेना अनिवार्य है। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम मौजूद थी।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) की टीम ने गांव बड़वासनी की राजस्व संपदा पर अतिरिक्त नियंत्रित क्षेत्र में लगभग 420 वर्ग मीटर में बनाए जा रहे अवैध निर्माण कर बनाए गए लगभग 12 कमरों को ध्वस्त किया गया।
एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें। ऐसी कालोनियों में सरकार द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली प्रदान नहीं की जाती।
इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि प्लाट खरीदने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि संबंधित कालोनी नियमानुसार स्वीकृत है अथवा नहीं।
उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण करने से पूर्व एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य है, अन्यथा निर्माण को किसी भी समय गिराया जा सकता है।
मंगलवार को तोड़फोड़ की कार्यवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी से एसडीई राकेश कुमार और एसएमडीए इंफोर्समेंट व पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।