Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: प्लॉट की रजिस्ट्री पर रिश्वत केस में सेवादार गिरफ्तार, नायब तहसीलदार तक पहुंचती थी रकम

    Updated: Sun, 06 Apr 2025 03:08 PM (IST)

    सोनीपत के तहसील कार्यालय में प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए रिश्वत लेने के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। एसीबी ने सेवादार आशीष को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह नायब तहसीलदार और अर्जीनवीस के साथ मिलकर रिश्वत लेता था। इस मामले में पहले ही अर्जीनवीस यश मल्होत्रा को गिरफ्तार किया जा चुका है। आइए जानते हैं क्या पूरा मामला...

    Hero Image
    एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम की गिरफ्त में सेवादार। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गोहाना। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री की एवज में रिश्वत लेने के मामले में तार कई जगह जुड़ते जा रहे हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) करनाल की टीम द्वारा अर्जीनवीस राजीव कुमार उर्फ यश मल्होत्रा द्वारा प्लॉट की रजिस्ट्री कराने पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेने पर गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसी मामले में तहसील कार्यालय के सेवादार आशीष को गिरफ्तार किया है। वह रोहतक का रहने वाला है। अर्जीनवीस नायब तहसीलदार व सेवादार से सेटिंग करके रिश्वत लेता था। सेवादार के माध्यम से नायब तहसीलदार तक रिश्वत की रकम पहुंचाई जाती थी। गंगाना गांव के सतीश ने गांव खंदराई के निकट प्लॉट खरीदा था।

    लाख की रिश्वत के साथ गिरफ्तार हुए थे यश मल्होत्रा

    प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। उसकी शिकायत पर एसीबी करनाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन अप्रैल को गोहाना तहसील से अर्जीनवीस यश मल्होत्रा को एक लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया था। आरोप है कि वह नायब तहसीलदार अभिमन्यु के कहने पर रिश्वत की मांग कर रहा था।

    घर से लगभग 2.80 लाख रुपये बरामद

    अर्जीनवीस की गिरफ्तारी के बाद नायब तहसीलदार फरार है। एसीबी की टीम उसकी गाड़ी, दो मोबाइल व उसके घर से लगभग 2.80 लाख रुपये बरामद कर चुकी है। पूछताछ में आरोपित यश मल्होत्रा ने बताया कि उसके द्वारा नायब तहसीलदार अभिमन्यु व तहसील कार्यालय में कार्यरत सेवादार आशीष के साथ सांठगांठ करके रजिस्ट्री कराने की एवज में रिश्वत ली जाती थी।

    रिश्वत 150 से 250 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से ली जाती थी। वह और सेवादार आशीष 20 रुपये प्रति वर्ग गज के हिसाब से राशि अपने पास रखते थे। उसके बाद बाकी की रकम को सेवादार द्वारा नायब तहसीलदार तक पहुंचाता था। इसी के आधार पर सेवादार आशीष को गिरफ्तार किया गया है।

    उससे मोबाइल बरामद किया गया और न्यायालय के आदेश पर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। अर्जीनवीस को रिमांड अवधि परी होने पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसीबी के डीएसपी सोमबीर देशवाल का कहना है कि जो भी मामले में संलिप्त मिलेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आरोपित नायब तहसीलदार की तलाश की जा रही है।