Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में भारी बारिश से रोडवेज की लंबी दूरी की बसें बंद, यात्री परेशान

    सोनीपत में पहाड़ी क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण रोडवेज ने लंबी दूरी के रूटों पर बसों का संचालन बंद कर दिया है। बसें अब जालंधर से ही वापस बुलाई जा रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं पर इसका असर पड़ेगा क्योंकि सोनीपत से कटरा जाने वाली बसें अब जालंधर तक ही जा रही हैं।

    By sandeep kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    सोनीपत बस अड्डा में काउंटर पर खड़ी बसें। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। पहाड़ी क्षेत्र में हो रही वर्षा के चलते रोडवेज ने बसों का संचालन लंबे रूटों पर बंद कर दिया है। अब रोडवेज की बसों पड़ी क्षेत्र में नहीं जा रही हैं, बसें जालंधर से ही वापस बुलाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज के इस निर्णय है यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, जो यात्री सोनीपत से सीधी पठानकोट, अमृतसर व कटरा तक जाते थे, उन यात्रियों को जालंधर के बाद दूसरा विकल्प चुनना होगा। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

    रोडवेज के अधिकरियों के अनुसार गत कई दिनों से पहड़ी क्षेत्र में तेज वर्षा हो रही है। ब्यास, रावी जैसी नदियों में उफान आया हुआ है। पंजाब के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

    इससे देखते हुए रोडवेज ने बसों को जालंधर तक भेजने का निर्णय लिया है। ताकि वर्षा या बाढ की वजह से रोडवेज की बसें सुरक्षित रहे। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है, बसों को जालंधर से वापस बुलाया जा रहा है।

    हालांकि रोडवेज के इस निर्णय से सबसे ज्यादा असर माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं पर पड़ेगा। सोनीपत से हर रोज तीन बसें श्रद्धालुओं को लेकर कटरा जाती है। ऐसे में यात्रियों को अपनी कटरा यात्रा को कई दिनों के लिए टालना पड़ सकता है।

    19 एसी बसों का लंबे रूटों संचालन

    रोडवेज के पास मौजूदा समय में एसी की 19 बसे हैं, ये बसे कटरा, पठान कोट, सुजानपुर समेत लंबे रूटों पर चलाई जाती है। वर्षा की वजह से कई रूटों को बंद करने से एसी की बसों का संचालन भी प्रभावित होगा। ऐसे में रोडवेज को एसी बसों को अन्य रूटों पर भेजा जाएगा।जिससे रोडवेज की आमदनी पर प्रभाव पड़ेगा।

    पठानकोट के पास रास्ता बंद होने की सूचना पर पठानकोट, अमृतसर और कटरा भेजी जाने वाली बसों को अब जालंधर तक ही भेजा जा रहा है। जब भी स्थिति सामान्य हो जाएगी, सभी बसों को आगे भेजना शुरू कर दिया जाएगा।

    कर्मबीर, डीआइ., सोनीपत बस डिपो।